‘छत्तीसगढ़ में दो महीने में नक्सलियों ने की 8 सुरक्षाकर्मियों की हत्या,’ डिप्टी सीएम ने राज्य विधानसभा में दी सूचना

उपमुख्यमंत्री ने राज्य के विधानसभा में नक्सली घटनाओं में जिन सुरक्षाकर्मियों की मौत हुई उसका आंकड़ा विधानसभा में साझा किया।छत्तीसगढ़ में पिछले दो महीनों में नक्सली घटनाओं में आठ सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई और 53 अन्य घायल हो गए।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने राज्य विधानसभा को सूचित किया। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ में आठ नक्सली भी मारे गए। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा (जिनके पास गृह विभाग भी है) ने कहा कि 30 नवंबर, 2023 से इस साल 30 जनवरी तक राज्य में मुठभेड़ों और आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) विस्फोटों सहित कुल 54 नक्सली घटनाएं हुईं।
20 घटनाओं में 53 सुरक्षाकर्मी हुए घायल
डिप्टी सीएम शर्मा ने सदन में कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता चरण दास महंत के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, “इन घटनाओं में से सात सुरक्षाकर्मी और एक ‘गोपनीय सैनिक’ (गुप्त सैनिक) मारे गए और 20 घटनाओं में 53 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।”
जवाब में कहा गया है कि इस अवधि के दौरान चार घटनाओं में आठ नक्सली भी मारे गए।
30 जनवरी को इतने सुरक्षाकर्मियों की हुई मौत
30 जनवरी को सुकमा और बीजापुर जिलों की सीमा पर नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) के तीन जवान मारे गए, जिनमें उसकी विशिष्ट जंगल युद्ध इकाई कोबरा के दो कमांडो भी शामिल थे और 17 अन्य घायल हो गए।