यूपी में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, आज तेज हवाओं के साथ बारिश संभावना

यूपी में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ा है। मौसम विभाग ने बुधवार को बूंदाबांदी या बौछार पड़ने की सम्भावना जताई है। प्रदेश के दक्षिणी हिस्से के ऊपर बने चकवाती हवा के दबाव से बनी स्थिति के दायरे में मंगलवार की शाम तक लखनऊ भी शामिल हो गया है। इस दौरान तेज हवा भी चल सकती है। मंगलवार को सुबह से ही बादलों की आवाजाही शुरू हो गई थी। कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हुई। पुरवा चलने की वजह से हवा में हल्की गर्माहट रही। दिन में कुछ देर के लिए धूप भी निकली। इस दौरान अधिकतम तापमान बढ़कर 25.0 डिग्री सेल्सियस हो गया।
इसके पहले सोमवार-मंगलवार की रात में भी तापमान सामान्य से 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अमौसी स्थित मौसम केंद्र के अनुसार मौसम में यह बदलाव बुधवार की रात तक जारी रहने का अनुमान है। बुधवार को आसमान पर आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। इस दौरान कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बौछार पड़ सकती है या बूंदाबांदी होगी। दिन में बादल छाए रहने से अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट हो सकती है।