विभाकर शास्त्री BJP में हुए शाम‍िल, आचार्य प्रमोद कृष्‍णम ने दी यह प्रतिक्रिया

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पौत्र विभाकर शास्त्री (Vibhakar Shastri) ने कांग्रेस से इस्‍तीफा देकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। विभाकर शास्त्री के भाजपा में जाने पर आचार्य प्रमोद कृष्‍णम ने खुशी जाह‍िर की है। विभाकर शास्त्री ने सोशल मीड‍िया पर अपने इस्‍तीफे की जानकारी दी, ज‍िसके बाद आचार्य प्रमोद ने प्रत‍िक्र‍िया देते हुए कहा Well Done।

विभाकर शास्त्री ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, ”माननीय कांग्रेस अध्यक्ष श्री खरगे जी! आदरणीय महोदय, मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा देता हूं।” कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद विभाकर शास्त्री ने बुधवार को ही भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

कौन हैं व‍िभाकर शास्‍त्री?

विभाकर शास्त्री पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पौत्र हैं। व‍िभाकर ने कांग्रेस के टिकट पर वर्ष 1998 में उत्तर प्रदेश की फतेहपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें महज 24,688 वोट ही मिले। इसके बाद साल 1999 और फ‍िर 2009 में चुनावी मैदान में उतरे, लेक‍िन तीनों बार ही उन्‍हें हार का सामना करना पड़ा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker