रेडमी ने ग्राहकों के लिए Redmi A3 स्मार्टफोन किया लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

रेडमी ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Redmi A3 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। अगर आप भी वर्चुअल रैम और बड़ी बैटरी वाला फोन खरीदने की प्लानिंग में हैं तो रेडमी के इस फोन के स्पेसिफिकेशन चेक कर सकते हैं। रेडमी का नया फोन बैंक ऑफर्स के साथ 7000 रुपये से कम में खरीदने का मौका मिल रहा है-

Redmi A3 के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले- Redmi A3 को 6.7 इंच प्रीमियम Halo Design के साथ लाया गया है। नया फोन 90hz रिफ्रेश रेट के साथ लाया गया है। फोन को तीन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

प्रोसेसेर-रेडमी का यह फोन MediaTek Helio G36 प्रोसेसर के साथ लाया गया है।

रैम और स्टोरेज- रेडमी का यह फोन 6GB रैम के साथ 6GB वर्चुअल रैम के साथ लाया गया है। फोन 128GB स्टोरेज के साथ लाया गया है। माइक्रो एसडी कार्ड के साथ फोन की स्टोरेज 1TB तक बढ़ाई जा सकेगा।

फोन को  3GB + 64GB | 4GB + 128GB | 6GB + 128GB वेरिएंट में भी खरीदा जा सकेगा।

कैमरा-Redmi A3 को कंपनी 8MP AI Dual कैमरा के साथ लेकर आई है। फोन में फिल्म कैमरा फिल्टर्स मिलते हैं। सेल्फी के लिए फोन 5MP फ्रंट कैमरा के साथ लाया गया है।

बैटरी-कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक रेडमी का यह फोन 5000mAh बैटरी और टाइप सी चार्जर के साथ लाया गया है। फोन के साथ ग्राहकों को बॉक्स में 10W चार्जर दिया जाएगा।

Redmi A3 की कितनी है कीमत

Redmi A3 स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो फोन के बेस वेरिएंट को बैंक ऑफर्स के साथ 6999 रुपये में खरीद सकेंगे। फोन की खरीदारी अमेजन और फ्लिपकार्ट से की जा सकेगी। फोन की पहली सेल 23 फरवरी को लाइव होने जा रही है। 

3GB + 64GB की कीमत 7299 रुपये, 4GB + 128GB की कीमत 8299 रुपये और 6GB + 128GB की कीमत 9299 रुपये है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker