हाईकोर्ट में निकली नौकरियां, जानिए आवेदन का अंतिम तारीख

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने असिस्टेंट लाइब्रेरियन, प्यून, जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर, जज राइटर/पर्सनल असिस्टेंट एवं स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती निकाली है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन पदों पर कुल 18 वैकेंसी है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट की वेबसाइट https://hphighcourt.nic.in/ पर जाकर करना है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 24 जनवरी को आरम्भ हुई थी. आवेदन की आखिरी दिनांक 26 फरवरी है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, जजमेंट राइटर/पर्सनल असिस्टेंट की 5 वैकेंसी है. जबकि स्टेनोग्राफर एवं असिस्टेंट लाइब्रेरियन की एक-एक, जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर की दो और प्यून की नौ वैकेंसी है.

शैक्षणिक योग्यता
जजमेंट राइटर/पर्सनल असिस्टेंट – ग्रेजुएशन की डिग्री एवं स्टेनोग्राफर, जजमेंट राइटर, जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर या स्टेनो टाइपिस्ट के रूप में किसी ऑर्गनाइजेशन में काम करने का 8 वर्ष का अनुभ. स्टेनोग्राफी स्पीड अंग्रेजी में 110 शब्द प्रति मिनट. टाइपिंग स्पीड अंग्रेजी में 55 शब्द प्रति मिनट.

स्टेनोग्राफर – ग्रेजुएशन के साथ स्टेनो टाइपिस्ट या जजमेंट राइटर या स्टेनोग्राफर के रूप में 3 वर्ष का अनुभव. अंग्रेजी में स्टेनोग्राफी स्पीड 100 शब्द प्रति मिनट. अंग्रेजी में टाइपिंग स्पीड 50 शब्द प्रति मिनट.

जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर- ग्रेजुएशन की डिग्री एवं स्टेनो टाइपिस्ट के रूप में तीन साल का अनुभव. अंग्रेजी में स्टेनोग्राफी स्पीड 90 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी में टाइपिंग स्पीड 45 शब्द प्रति मिनट.

असिस्टेंट लाइब्रेरियन- लाइब्रेरी साइंस में मास्टर्स की डिग्री या लाइब्रेरी साइंस में बैचलर डिग्री के साथ लाइब्रेरी अटेंडेंट के रूप में तीन साल का अनुभव.

प्यून- हाईस्कूल पास होना चाहिए.

यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन देखें 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker