कांग्रेस की सहमति के बिना AAP ने तीन उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान

लोकसभा चुनावों में INDIA गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने की बात कहने वाली आम आदमी पार्टी ने सीटों के बंटवारे पर कांग्रेस की सहमति के बगैर 3 और उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को कहा कि वह 2024 के लोकसभा चुनावों में दिल्ली में छह सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है। उसने साफ कहा कि AAP दिल्ली में कांग्रेस को केवल एक सीट देने की पेशकश करती है। आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस से जल्द से जल्द सीट-बंटवारे पर निर्णय लेने को कहा है।

आम आदमी पार्टी ने गुजरात की दो और गोवा की एक लोकसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की। आप के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वेन्जी वीगास दक्षिण गोवा सीट से चुनाव लड़ेंगे, जबकि चैतर वसावा और उमेश भाई मकवाना क्रमशः गुजरात में भरूच और भावनगर सीटों से चुनाव लड़ेंगे। इस बड़े ऐलान से पहले आम आदमी पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक हुई थी। 

संदीप पाठक ने यह भी बताया कि AAP ने इंडिया ब्लॉक से गुजरात की कुल 26 लोकसभा सीटों में से आठ पर लड़ने की मांग की है। यह मांग पिछले विधानसभा चुनाव में AAP के वोट शेयर के अनुरूप है। हम दिल्ली में छह सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं। हम हालिया चुनावों में वोट शेयर के आधार पर कांग्रेस को एक सीट की पेशकश कर रहे हैं। फिलहाल हम दिल्ली में किसी उम्मीदवार की घोषणा नहीं कर रहे हैं, लेकिन यदि सीट-बंटवारे पर बातचीत जल्दी नहीं पूरी होती है, तो हम छह सीटों पर उम्मीदवार उतार देंगे। 

संदीप पाठक ने दोहराया कि AAP अभी भी इंडिया ब्लॉक का हिस्सा है। इंडिया ब्लॉक का मकसद देश को एक नया विकल्प देना है। लेकिन इसके लिए समय पर उम्मीदवारों का ऐलान और कैंपेन की प्लानिंग करना महत्वपूर्ण हो जाता है। सीट शेयरिंग के मसले पर हमारी कांग्रेस के साथ दो बार बातचीत हो चुकी है। अब इस बात का इंतजार करते हुए लंबा समय बीत गया है कि अगली बैठक में कुछ निर्णय निकलेगा और उम्मीदवारों के ऐलान पर बात आगे बढ़ेगी। 

संदीप पाठक ने कहा कि हमे बताया गया कि राहुल गांधी की यात्रा चल रही है, इस वजह से लेट हो रहा है। हम इंतजार करते रहे। इस बीच हमारी कुछ कांग्रेस नेताओं से बात हुई। उन्हें भी आइडिया नहीं है कि अगली मिटिंग कब होगी। एक महीने से ज्यादा हो गए हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि इस तरह तो चुनाव जीतना मुश्किल हो जाएगा। आम आदमी पार्टी समय को देखते हुए गोवा और गुजरात में कुछ नामों का ऐलान कर रही है। उम्मीद है कि इंडिया अलायंस इसे स्वीकार करेगा। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker