किशोर का अपहरण कर मांगी 50 लाख की फिरौती, रकम न मिलने पर पत्थर से कूचकर उतारा मौत के घाट

चित्रकूट से किशोर को अगवा कर अपहर्ताओं ने 50 लाख की फिरौती मांगी। रकम नहीं मिलने पर बदमाशों ने देवांगना घाटी के जंगल में पत्थर से कुंचकर बेरहमी से हत्या कर दी। एसपी ने बताया कि कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि पुलिस काफी हद तक अपहर्ताओं के करीब पहुंच गई है।
रैपुरा निवासी राजधर कोटार्य का 16 वर्षीय बेटा सुधांशु गांव के स्कूल में कक्षा नौ का छात्र था। पिता कानपुर से पान मसाला लाकर कारोबार करते हैं। 10 फरवरी को सुधांशु अचानक गायब हो गया, पिता कानपुर गए थे। सोमवार सुबह उनके पास फोन पहुंचा जिसमें कहा गया कि बेटा उनके कब्जे में है, उसका अपहरण कर लिया गया है। फोन करने वाले ने 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी। राजभर के अनुसार पहले उन्हें विश्वास नहीं हुआ पर बेटे से बात कराने पर वह डर गए।
सोमवार दोपहर में दोबारा फोन कर अपहर्ता ने आधे घंटे में फिरौती की रकम बेड़ी पुलिया के पास पहुंचाने को कहा, साथ में धमकी दी कि रकम नहीं पहुंची तो बेटे को जान से मार देंगे। इसके बाद उन्होंने पत्नी मंजू को जानकारी दी। पत्नी ने थाने पहुंचकर पुलिस को घटना बताई। पुलिस ने सर्विलांस के जरिए संबंधित नंबर ट्रेस किया और मंजू की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया। देर शाम पुलिस ने कवीं क्षेत्र मे देवांगना घाटी के गढ़ीवा से सटे जंगल में सुधाश का शव बरामद किया।
पुलिस का कहना है कि लड़के का अपहरण कर रकम मांगी गई थी। रकम न चुकाने पर लड़के को पत्थर से कूंचकर हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस जांत में जुट गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं कई संदिग्ध हिरासत में लिए और जल्द आरोपियों को पकड़कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।