सर्दियों मे कीवी के इस फैस मास्क से त्वचा में लाए निखार
कीवी विटामिन सी, के, और ई के साथ कई अन्य आवश्यक खनिजों से भरपूर फल है। इसमें विटामिन ए भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। यह कोलेजन बनाने में और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होने में मदद करता है। कीवी के काले बीज में फैटी एसिड ओमेगा 3 तेल होता है जो त्वचा के लिए भी बहुत अच्छा है। कीवी से बनाए गए फेस पैक त्वचा को मुलायम और कोमल रखते हैं। ठंड के मौसम में स्किन को अतिरिक्त केयर की जरूरत होती है। अमूमन इस मौसम में लोग तरह-तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसके अलावा आपको कुछ नेचुरल तरीकों को अपनाकर अपनी स्किन को पैम्पर करें। कीवी फ्रूट फेस मास्क में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसके अलावा, यह आपके स्किन कोलेजन को बूस्ट अप करता है, जिससे आपकी स्किन अधिक यंगर नजर आती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको विंटर में कीवी की मदद से बनने वाले कुछ फेस मास्क के बारे में बता रहे हैं-
कीवी और बादाम के तेल से बनाएं फेस मास्क
कीवी के साथ बादाम का इस्तेमाल करने से चेहरे के दाग-धब्बे दूर होते हैं। बादाम में मौजूद एंटीइंफ्लेमेटरी गुण त्वचा को जीवंत बनाने में मदद करता है।साथ ही ये फेस पैक त्वचा को एक्सफोलिएट करने का काम भी करता है। इसका इस्तेमाल टैनिंग कम करने के लिए भी किया जा सकता है।
सामग्री
– 1 कीवी
– 3-4 बूंदे बादाम का तेल
– 1 बड़ा चम्मच बेसन
फेस मास्क बनाने का तरीका
– सबसे पहले आप कीवी को अच्छी तरह मैश कर लें।
– इसके बाद आप इसमें बादाम का तेल और बेसन डालकर एक स्मूद पेस्ट बना लें।
– ध्यान दें कि आप सभी चीजों को बेहद अच्छी तरह मिक्स करें।
– अब आप अपने फेस को क्लीन करके इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं।
– करीबन 10-15 मिनट बाद आप अपने चेहरे को वॉश कर लें और फिर मॉइश्चराइजर अप्लाई करें।
कीवी और एलोवेरा जेल से बनाएं फेस मास्क
अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो ऐसे में आप कीवी और एलोवेरा जेल की मदद से भी फेस मास्क बना सकते हैं।
सामग्री
– 1 कीवी
– एक चम्मच एलोवेरा जेल
फेस मास्क बनाने का तरीका
– सबसे पहले आप एलोवेरा के पत्ते को तोड़कर उसमें से फ्रेश जेल निकाल लें।
– अब आप कीवी को अच्छी तरह मैश कर लें।
– इसके बाद आप कीवी के पल्प और एलोवेरा जेल को एक बाउल में डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
– अब आप अपने फेस को क्लीन करें और फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं।दही और कीवी फेस पैक
कीवी और दही को मिला कर चेहरे पर लगाने से इसकी गुणवत्ता अधिक बढ़ जाती है।इस फेस पैक से स्किन कोमल और चमकदार बनती हैं।इस फेस पैस से त्वचा को इलास्टिसिटि भी मिलती है।
सामग्री
– एक कीवी का गूदा
– 1 चम्मच दही
ऐसे बनाएं
– एक बाउल में कीवी का गूदा लें और इसमें दही को अच्छे से मिला लें।
– अब इस मिश्रण को अपनी गर्दन और चेहरे पर अच्छे से लगाएं।
– 15 से 20 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें।
– थोड़ी देर बाद हल्के गर्म पानी से चेहरा धो लेंनींबू और कीवी फेस पैक
कीवी और नींबू को एक साथ लगाने से इस फेस पैक की गुणवत्ता अधिक बढ़ जाती है।नींबू में विटामिन-सी होता है, जो त्वचा के लिए एंटीऑक्सीडेंट का काम करता है।नींबू हानिकारक यूवी रेज से भी त्वचा की सुरक्षा करता है।
सामग्री
– 1 कीवी
– 1 चम्मच नींबू का रस
ऐसे बनाएं
– कीवी का गूदा निकालकर अच्छे से मैश कर लें।
– अब इसमें नींबू का रस अच्छे से मिला लें।
– अपने चेहरे और गर्दन पर इस मिश्रण को लगाएं।
– 15 से 20 मिनट बाद पानी से धो लें।
कीवी और केले का फेस मास्क
केले से त्वचा चिकनी और कोमल बनती है।इस वजह से अगर आप कीवी और केले का एक साथ इस्तेमाल करेंगे तो त्वचा अधिक साफ और चमकदार लगेगी।इसमें एक्सफोलिएट गुण भी होते हैं, जो सन बर्न से बचाव करते हैं.
सामग्री
– 1 कीवी
– 1 बड़ा चम्मच मसला हुआ केला
– 1 बड़ा चम्मच दही
ऐसे बनाएं
– एक बाउल में कीवी का गूदे और केला अच्छे से मिला लें।
– इसमें अब दही डाले और अच्छे से मिक्स करते हुए एक गाढ़ा पेस्ट बना लें।
– इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
– 20 से 30 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें।