हल्द्वानी हिंसा के बाद 300 से ज्यादा घरों पर लटक रहा ताला, लोगों की हो रही गिरफ्तारी
हल्द्वानी के वनभूलपुरा इलाके में कर्फ्यू के बाद भी क्षेत्र के 300 से ज्यादा घरों पर ताला लटक रहा है। इतना ही नहीं इनमें से कुछ घर ऐसे भी है, जहां ताला तो नहीं है, पर लोग घर के अंदर नहीं हैं। इलाके के लोग पूरे परिवार के साथ घर पर ताला लगाकर दूसरे जिलों या राज्यों में जा चुके हैं। वहीं पुलिस की छानबीन में जो लोग चिन्हित हुए हैं उनमें से भी कई लोग फरार चल रहे हैं। ऐसे लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दूसरे जिलों में फोर्स को भेज रखा है।
उपद्रव के बाद से मलिक का बगीचा, इंद्रानगर, छोटी लाइन, बड़ी लाइन सहित वनभूलपुरा के कई इलाकों से लोगों ने घरों को ताला लगाकर निकलना शुरू कर दिया है। यह सिलसिला उपद्रव की रात से ही शुरू हो गया था। बवाल थमने के बाद से ही लोगों ने घरों को जस का तस छोड़कर परिवार सहित भागना शुरू कर दिया। महिला, बच्चों सहित लोग यूपी और उत्तराखंड के ही दूसरे जिलों में जा चुके हैं। यह सिलसिला अभी भी जारी है। उपद्रव के बाद से पुलिस ने हर उस घर को चिन्हित कर उनकी तलाशी और छानबीन करना शुरू किया जिसकी छत से ईंट-पत्थर बरस रहे थे।
दो दिनों से पुलिस, पीएसी और महिला फोर्स की टुकड़ियां घरों की छानबीन कर चिन्हित उपद्रवियों और पत्थरबाजों की धरपकड़ कर रही थी। वहीं उपद्रव की रात ही लोग गौलापार होते हुए टेंपो और निजी वाहनों से भाग खड़े हुए तो कई लोग गौला बाईपास के रास्ते रात और सुबह के अंधेरे का फायदा उठाकर परिवार सहित कई 10 किलोमीटर से ज्यादा पैदल सफर तय कर लालकुआं और वहां से ट्रेन का सफर तय कर दूसरे राज्यों में पहुंचे। रविवार तक वनभूलपुरा के 300 से ज्यादा घरों पर ताला लग चुका था।
हल्द्वानी पहुंचीं तीन कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स
गृह विभाग की ओर से वनभूलपुरा सख्ती को लेकर पांच कंपनी अतिरिक्त अर्धसैनिक बल मांगा गया था। रविवार को केंद्र से अनुमति मिलने के बाद तीन कंपनी अर्धसैनिक बल को हल्द्वानी भेज दिया है। रविवार शाम फोर्स हल्द्वानी पहुंची गई है। देर रात एसएसपी ने फोर्स को अलग-अलग जगहों पर टुकड़ी में तैनात करने के निर्देश जारी किए हैं। प्रशासन ने क्षेत्र में कर्फ्यू और इंटरनेट बैन जारी रखने को कहा है, हालांकि यह रोक सिर्फ वनभूलपुरा में ही रहेगी, शेष क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं सुचारू रहेंगी। पुलिस के आला अधिकारियों को भी लगातार क्षेत्र में निगरानी बनाए रखने को कहा है। वहीं दूसरी ओर अतिरिक्त अर्ध सैनिक बलों की तैनाती वनभूलपुरा में चल रहे उपद्रवियों के सर्च अभियान में लगाई जाएगी। एसएसपी प्राद नारायण मीणा ने देर रात फोर्स की तैनाती के निर्देश जारी किए।