रकुल प्रीत सिंह- जैकी भगनानी की शादी का कार्ड हुआ आउट, गोवा में होगा डेस्टिनेशन वेडिंग

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) पिछले कई दिनों से अपनी शादी को लेकर लाइमलाइट में हैं। कुछ दिनों में एक्ट्रेस की शादी है। ऐसे में घर में तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। इस बीच एक्ट्रेस का वेडिंग इन्विटेशन कार्ड वायरल हो रहा है।

रकुल प्रीत सिंह की शादी के कार्ड की झलक आई सामने

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब यह कपल शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार है। शादी के तैयारी के बीच कपल का वेडिंग कार्ड सामने आया है। इसे पिंकविला की ओर से शेयर किया गया है। ब्लू और वाइट कलर की थीम पर बने इस कार्ड में गोवा के बीच की झलक देखने को मिल रही है।

इस अंदाज में बना है वेडिंग कार्ड

वेडिंग कार्ड में बीच और सोफा नजर आ रहा है। ‌ इस सोफे पर ढेर सारे कुशन रखे हुए हैं। यह कार्ड का पहला पेज है जो ब्लू और वाइट की थीम पर है। इसके साथ ही दूसरे पेज पर नजर डालें, तो पिंक कलर की थीम पर मंडप की फोटो बनी है। इसमें फेरे लेने की तारीख लिखी है, जो कि 21 फरवरी, 2024 है।

रकुल के घर शुरू हुई शादी की रस्में

कपल के परिवार में शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। हाल ही में रकुल को फैमिली के साथ शॉपिंग करते स्पॉट किया गया था। इसके पहले एक्ट्रेस के घर में अखंड पाठ का आयोजन भी किया गया था, जिसकी तस्वीर खुद उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।

चर्चा है कि रकुल और जैकी गोवा में शादी करेंगे। ‌ इसलिए वेडिंग इन्विटेशन कार्ड भी गोवा की थीम पर बना है। 21 फरवरी को शादी के बाद 22 को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होने वाली है, जिसने भी टाउन से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक की बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल होंगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker