देशवासियों के साथ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस भी इस ख़ुशी में शामिल: जयराम रमेश
कतर द्वारा आठ पूर्व भारतीय नौसैनिकों को मौत की सजा सुनाए जाने के करीब साढ़े तीन महीने बाद उन्हें रिहा कर दिया गया है। सभी आठ पूर्व भारतीय नौसैनिकों की इस रिहाई को पीएम मोदी की सबसे बड़ी कूटनीतिक जीत बताई जा रही है। कांग्रेस ने सोमवार को सभी आठ पूर्व भारतीय नौसैनिकों के रिहा होने पर राहत और खुशी व्यक्त की और उन्हें तथा उनके परिवारों को बधाई दी है।
सोशल मिडिया ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, “सभी देशवासियों के साथ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस भी ख़ुद को इस ख़ुशी में शामिल करती है कि क़तर में कोर्ट से फांसी की सज़ा पाने वाले भारतीय नौसेना के आठ पूर्व अफ़सर रिहा होकर घर वापस आ गए हैं। हम उन्हें और उनके परिवारजनों को बधाई और शुभकामनाएं देते हैं।”
भारत के विदेश मंत्रालय ने कतर के अमीर का जताया आभार
विदेश मंत्रालय (एमईए) ने कहा कि सभी आठ पूर्व भारतीय नौसैनिकों में से सात भारत लौट आए हैं। इसमें कहा गया है कि भारत भारतीयों की रिहाई और घर वापसी को सक्षम करने के कतर के अमीर के फैसले की सराहना करता है। बता दें कि नौसेना के सभी आठों नौसैनिकों को पिछले साल 26 अक्टूबर को संदिग्ध जासूसी के एक मामले में कतर की प्रथम दृष्टया अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी।