महाराष्ट्र की कानून-व्यवस्था की स्थिति पर उद्धव ठाकरे ने की यह मांग, जानिए क्या कहा…

महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने एकनाथ शिंदे को अपने पद से बर्खास्त करने की मांग की है। एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने मांग की कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए और नए सिरे से चुनाव कराए जाएं।

गौरतलब है कि गुरुवार शाम दहिसर में उद्धव गुट के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद ठाकरे ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति का हवाला देते हुए कहा, ‘हम महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त करने की मांग करते हैं।’ पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार पर गुंडों को बचाने का भी आरोप लगाया है।

फेसबुक लाइव के दौरान गोली मारकर हत्या

यूबीटी नेता विनोद घोसालकर के बेटे पूर्व नगरसेवक अभिषेक घोसालकर (40) की फेसबुक लाइव के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन्हें गोली स्थानीय व्यवसायी और सामाजिक कार्यकर्ता मौरिस नोरोन्हा ने फेसबुक लाइव के दौरान मारी थी। इसके बाद मौरिस ने भी आत्महत्या कर ली थी।

प्रियंका चतुर्वेदी ने अमित शाह को लिखा पत्र

इससे पहले, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक गणपत गायकवाड़ ने भूमि विवाद और राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता को लेकर 2 फरवरी को मुंबई के पास उल्हासनगर के एक पुलिस स्टेशन में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के एक स्थानीय नेता को गोली मारकर घायल कर दिया था। शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर महाराष्ट्र में “बिगड़ती” कानून व्यवस्था की स्थिति पर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker