हल्द्वानी हिंसा मामले में एक FIR में बढ़ाई गई UAPA की धारा, अब तक 16 आरोपितों के नाम आए सामने

हल्द्वानी के बनभूलपुरा प्रकरण में पुलिस ने अलग-अलग कुल तीन मुकदमों में से एक में गैरकानूनी गतिविधियां (यूएपीए) की धारा बढ़ा दी है। मुख्य प्रवक्ता पुलिस मुख्यालय नीलेश आनंद भरने ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है। प्रदेश में फोर्स को अलर्ट पर रखा गया है। क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग और गश्त कार्रवाई की जा रही है। 

बनभूलपुरा क्षेत्र को छोड़कर अन्य इलाकों में कर्फ्यू में ढील दी गई है। हिंसा के संदिग्धों की चिह्नीकरण की कार्रवाई जारी है। सभी दंगाइयों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।

आईजी ने बताया कि अभी तक 16 आरोपितों के नाम सामने आ चुके हैं जबकि इनमे से अरशद अयूब, महमूद आलम व जीशान को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं बगीचे का मालिक अब्दुल मलिक फरार है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker