भारत की वो खास जगह जहाँ कपल्स जाते हैं वैलेंटाइन डे मनाने, जानिए…
फरवरी का महीना शुरू हो गया है और इन दिनों हर कपल को बस 14 फरवरी का इंतजार है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिन को प्यार का दिन माना जाता है। हर कपल वैलेंटाइन डे को अलग-अलग तरह से मनाता है।
कई लोग इस दिन कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं।
उदयपुर
कपल्स की लिस्ट में सबसे पहले इस शहर का नाम आता है, क्योंकि यह एक रोमांटिक स्पॉट है। जहां हर साल लाखों की संख्या में लोग हनीमून मनाने और घूमने आते हैं। यहां आप भी वैलेंटाइन डे के दिन अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं। यह शहर “झीलों का शहर” भी कहा जाता है, क्योंकि आपको यहां एक से एक सुंदर झीलें देखने को मिलेंगी।
आगरा
अगर किसी रोमांटिक जगह की बात होगी, तो इसमें आगरा का नाम जरूर आएगा। प्रेम का प्रतीक माना जाने वाला ताजमहल आपके प्यार को और भी ज्यादा मजबूत बनाएगा। यहां जाकर आपको अहसास होगा कि आखिर मोहब्बत में लोग क्या नहीं कर सकते हैं। ताजमहल को शाहजहां ने मुमताज की याद में बनवाया था। वैलेंटाइन डे मनाने के लिए इस जगह से अच्छी और कोई जगह नहीं हो सकती।
ऊटी
अगर आपको और आपके पार्टनर को पहाड़ देखना पसंद है, तो आप इस बार अपना वैलेंटाइन डे ऊटी में मनाने जा सकते हैं। यह हिल स्टेशन अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। आप यहां किसी भी जगह जाएं, आपको चारो तरफ बस प्यार का ही अहसास होगा।
मुन्नार (हरा-भरा शहर)
देश के दक्षिणी हिस्से में इस जगह से रोमांटिक जगह और कोई नहीं हो सकती। ये जगह हर तरह से कपल्स के लिए बेस्ट है। यहां हरे-भरे चाय के बागान की खूबसूरती देखकर आप पागल हो जाएंगे। पार्टनर के साथ यहां आप रिसॉर्ट में रुकने का प्लान बना सकते हैं।