ITBP में बिना परीक्षा नौकरी पाने का सुनहरा मौका, मिलेगी आकर्षक सैलरी

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार अवसर है. इसके लिए ITBP ने अकाउंटेंट डिपार्टमेंट में इंस्पेक्टर के पदों पर भर्तियां निकाली है. कैंडिडेट्स जो भी इन पदों पर नौकरी पाने के इच्छुक एवं योग्य हैं, वे ITBP की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी है. ITBP के इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 08 पदों पर बहाली की जाएगी. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स की आयु 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. यदि आप भी इन पदों पर नौकरी पाने की ख्वाहिश रखते हैं, तो नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.

पदों का विवरण:-
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के अकाउंटेंट विभाग में इंस्पेक्टर के 08 पदों पर बहाली की जाएगी. 

आवश्यक योग्यता:-
कैंडिडेट्स जो भी इन पदों के लिए आवेदन करने का मन बना रहे हैं, उनके पास ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.

वेतनमान:- 
कैंडिडेट्स को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल में इंस्पेक्टर (कॉम्बैटेंट मिनिस्ट्रियल) के पद पर चयन होने पर उन्हें सैलरी के तौर पर मैट्रिक्स के लेवल-7 के तहत 44900 रुपये से 142400 रुपये दिए जाएंगे.

आयुसीमा:-
ITBP भर्ती 2024 के लिए जो भी कैंडिडेट्स आवेदन करना चाहते हैं, उनकी आयु 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

ऐसे करें यहां आवेदन:-
इस भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता रखने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दिए गए दिशानिर्देशों के मुताबिक, आवेदन फॉर्म भर सकते हैं और अपने आवेदन फॉर्म को सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के साथ वरिष्ठ प्रशासनिक अफसर (स्थापना), निदेशक मंडल, आईटीबीपी, आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय/भारत सरकार, ब्लॉक-2, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली-110003 को भेज सकते हैं.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker