राहुल गांधी ने जाति को लेकर बोला हमला, BJP और BJD के बीच बताया अंतर

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा ने कल यानी कि बुधवार को झारखंड से ओडिशा में दस्‍तक दिया। पहले दिन राउरकेला में उनका भव्‍य रोड हुआ। इस दौरान उन्‍होंने राउरकेला के पानपोष स्थित गांधी चौक पर न केवल केंद्र सरकार की आलोचना की, बल्कि राज्‍य सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। 

ओडिशा होते हुए राहुल की न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ में प्रवेश करेगी। आज कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी की न्याय यात्रा ओडिशा के झारसुगुड़ा स्थित ओल्ड बस स्टैंड महात्मा गांधी स्ट्रीट से निकलकर थोड़ी देर पहले बेहरामाल किसान स्ट्रीट पहुंची है। – दो बजे यह यात्रा कनकतुरा (ब्रजराजनगर, ओडिशा) होते हुए छत्तीसगढ़ के लारा में प्रवेश करेगी। राहुल यहां जनसभा को संबोधित करेंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker