लखनऊ में बिल्डर के खिलाफ LDA की कार्रवाई, अवैध अपार्टमेंट पर चलाया बुलडोजर

लखनऊ में एलडीए के दस्ते ने महानगर में अवैध अपार्टमेंट पर हथौड़ा चलाया। हथौड़े से जहां छतों व दीवारों को तोड़ा गया वहीं जेसीबी से आगे का हिस्सा गिराया गया। कार्यवाही के दौरान स्थल पर नियम विरूद्ध तरीके से बनाये गये अतिरिक्त तलों व सेट बैक के हिस्से को भी ध्वस्त कर दिया गया।  एलडीए के अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि बिल्डर के साथ मिलकर राहुल मिश्रा, अनिमेश मिश्रा, प्रमोद कुमार मिश्रा व अन्य लोगों ने महानगर के सेक्टर-बी में भूखण्ड संख्या-सी-362 पर लगभग 463.21 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध रूप से निर्माण कार्य कराया था।

उन्होंने बताया कि बिल्डर ने प्राधिकरण से एकल आवासीय भवन का मानचित्र स्वीकृत कराया। जबकि, स्थल पर इसके विपरीत सेट बैक आच्छादित करते हुए पांच मंजिल तक निर्माण करके अपार्टमेंट बनवाया था। इसके ध्वस्तीकरण के आदेश पारित हुए थे।  जिस पर प्रवर्तन जोन-5 की टीम ने पूर्व में स्थल पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की थी। लेकिन, बिल्डर ने पुनः स्थल पर चोरी-छुपे निर्माण कार्य शुरू कराकर फ्लैटों को अध्यासित कराने का प्रयास किया। जिस पर कमिश्नर ने पुनः कार्यवाही के आदेश दिए थे। प्रवर्तन जोन-5 के जोनल अधिकारी संजय जिंदल के नेतृत्व में बनाये गये अवैध तलों व सेट बैक में किये गये अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker