शादी के 11 साल बाद पिता बना ये सुपरस्टार एक्टर, पत्नी को बेटी से हुई जलन, कहा- जब अपने पापा को देखती है…

राम चरण और उपासना कामिनेनी शादी साल 2023 में शादी के 11 साल बाद पैरेंट्स बने हैं। दोनों अपनी बेटी से बहुत प्यार करते हैं। वहीं लगता है कि उनकी बेटी डैडी की फेवरेट हैं। अब उपासना ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पापा-बेटी के रिश्ते के बारे में बात की। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि अब उन्हें बेटी से एक बात को लेकर जलन भी होती है।

क्यों होती जलन

Galatta को दिए इंटरव्यू में उपासना ने बताया कि वह अपने पापा के बहुत करीब है। वह बोलीं,’ मुझे बहुत जलन होती है। वह जब अपने पापा को देखती है तो उसके चेहरे पर अलग चमक आ जाती है। एक स्पेशल स्माइल होती है उसके चेहरे पर और आंखें चमक जाती है।’

बेटी के लिए स्पेशल गाना लॉन्च

बता दें कि हाल ही में उपासना ने बेटी के लिए स्पेशल और प्यारा गाना लॉन्च किया है। गाने की शुरुआत एक श्लोक से होती है जिसमें बेटी का नाम भी है। इसके बाद गाने में कई भगवान की झलक दिखती है और फिर दोनों की बेटी के 7 महीने की झलक दिखाई जाती हैं जैसे उपासना के डिलीवरी के समय से लेकर राम चरण ने जब पहली बार बेटी को पकड़ा। बेटी से जुड़े हर मोमेंट को उसमे दिखाया है। इसमें एक सीन वो भी आता है जब बेटी के नामकरण सेरेमनी के दौरान उपासना इमोशनल हो जाती हैं और राम उनके आंसू पोंछते हैं।

वैसे जबसे बेटी हुई है तबसे राम और उपासना उसके साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताते हैं। इतना ही नहीं वह हर त्योहार को अब बेटी के साथ धूम-धाम से सेलिब्रेट करते हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker