अजित पवार गुट ने खटखटाया SC का दरवाजा, जानिए मामला…
चुनाव आयोग के फैसले के बाद अजित पवार गुट ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अजित पवार गुट ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दायर की है। अजित पवार गुट ने कहा है कि अगर शरद पवार गुट कोई याचिका दाखिल करता है तो उनका पक्ष भी सुना जाए। कोर्ट एकतरफा रोक का आदेश न दें।
NCP दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर
चुनाव आयोग का फैसला आने के बाद मुंबई में NCP दफ्तर के बाहर शरद पवार, सुप्रिया सुले और रोहित पवार के पोस्टर लगाए हैं। इस पोस्टर में लिखा है कि जीत तो आज भी हमारी हुई है, चिन्ह तुम्हारा-बाप हमारा।
बता दें कि चुनाव आयोग ने NCP पर दावे को लेकर मंगलवार को फैसला सुना दिया है। आयोग ने अजित पवार गुट को असली NCP बताया है।