मेहमान बनकर आए दो बदमाशों ने महिला की गर्दन पर चाकू रखकर की लूट, पढ़ें पूरी खबर…
मेहमान बनकर आए दो बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला की गर्दन पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद बदमाश महिला के कान से कुंडल, मोबाइल और नकदी लूटकर फरार हो गए। महिला को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
पुलिस बदमाशों की तलाश में सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। पुलिस सूचना के 20 मिनट बाद घटनास्थल पर पहुंची।
मेहमान बनकर आए घर
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित पुरानी तहसील माता वाली गली में विपिन गोयल का मकान है। सोमवार सुबह परिवार के लोग काम से बाहर गए हुए थे, जबकि विपिन की पत्नी रेखा घर में अकेली थी। बताया जा रहा है कि सुबह 11 बजे दो युवक मेहमान बनकर घर पहुंचे। इनमें एक युवक विपिन के परिवार का परिचित था। रेखा ने दोनों को चाय पिलाई।
गहने लूटने का किया प्रयास
युवकों ने महिला के कान से कुंडल लूटने का प्रयास किया। विरोध करने पर युवकों ने रेखा की गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया। इससे वह लहूलुहान हो गईं। इसके बाद दोनों ने कान से कुंडल, मोबाइल व नकदी लूट ली और फरार हो गए। रेखा ने किसी तरह घर से बाहर निकलकर शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और रेखा को अस्पताल पहुंचाकर घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस
अस्पताल में महिला ने पति को परिचित युवक का नाम भी बताया। इस बीच चिकित्सकों ने महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। कोतवाली प्रभारी गोविंद कुमार ने बताया कि बदमाशों की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।