पति को छोड़ प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी तीन बच्चों की माँ, जानिए पूरा मामला
उत्तराखंड के इस शहर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। तीन बच्चों की मां अपने पति को छोड़ प्रेमी के साथ रहने को तैयार हो गई। कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद महिला प्रेमी के साथ लौट गई। यह पूरा हैरान करने वाला मामला अल्मोड़ा जिले में सामने आया है। तीन माह बाद गुरुग्राम से बरामद हुई महिला का दिल बच्चों को देखकर भी नहीं पसीजा। महिला प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही।
नतीजतन न्यायालय में बयान दर्ज कराने के बाद महिला को प्रेमी के साथ भेज दिया गया। दन्या क्षेत्र के तीन बच्चों के पिता ने पत्नी के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। कहना था कि उसकी पत्नी चार नवंबर से लापता है। एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर एसओ विजय नेगी के नेतृत्व में गठित टीम ने महिला को गुरुग्राम से बरामद किया था।
महिला को दन्या लाया गया तो खुलासा हुआ कि वह गुरुग्राम में कथित प्रेमी के साथ अपनी मर्जी से रह रही है। बताया कि दोनों की जान पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी। वह प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है। पुलिस व परिजनों के समझाने के बाद भी महिला ने बच्चों और पति के साथ रहने से इनकार कर दिया। कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद महिला को प्रेमी के साथ जाने की इजाजत दे दी गई।
दन्या पुलिस ने तीन माह से लापता महिला को गुरुग्राम से बरामद किया था। महिला ने बच्चों के बजाए कथित प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जताई। कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद महिला प्रेमी के साथ लौट गई है।