उत्तराखंड: सदन कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित, UCC बिल कल होगा पेश

उत्तराखंड विधानसभा सत्र की शुरूआत हो चुकी है। आज  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य विधानसभा पहुंचे। उम्मीद थी कि समान नागरिक संहिता विधेयक पेश किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सदन को कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। 

सीएम ने विधानसभा अध्यक्ष से की मुलाकात

इस बार विधानसभा सत्र, उत्तराखंड के लिए बड़ा खास है। समान नागरिक संहिता के अलावा राज्य निर्माण आंदोलनकारियों व उनके आश्रितों को सरकारी सेवाओं में क्षैतिज आरक्षण विधेयक भी सदन में पारित हो सकता है। इस दौरान सीएम धामी ने विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी (Ritu Khanduri) से शिष्टाचार मुलाकात की।

मुख्यमंत्री ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से भी की मुलाकात

विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य (Yashpal Arya) से भी शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने नेता प्रतिपक्ष को शॉल पहनाया।

सीएम ने दिवंगत विधायक को दी श्रद्धांजलि

विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिवंगत विधायक सरवत करीम अंसारी को श्रद्धांजलि दी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker