अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया, बोले- बजट का 90 प्रतिशत हिस्सा सिर्फ 10% लोगों के लिए है
यूपी सरकार ने वित्तवर्ष 2024-25 के लिए 7.36 लाख करोड़ का सबसे बड़ा बजट पेश किया है। जो कि प्रदेश के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा बजट है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये बजट प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन की बनाने में मील का पत्थर साबित होगा। बजट में गरीबों व महिला सशक्तिकरण का विशेष ध्यान रखा गया है।
इस पर विपक्ष के नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी सरकार द्वारा वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पेश किए गए बजट पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के बजट का 90 प्रतिशत हिस्सा सिर्फ 10 प्रतिशत सम्पन्न लोगों के लिए है और 90 प्रतिशत लोगों के लिए सिर्फ 10 प्रतिशत दिया गया है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने युवाओं को नौकरियां देने के लिए कुछ नहीं किया है। बजट में रोजगार देने की बात कही गई है। कहा गया है कि प्रदेश में 40 करोड़ का निवेश आएगा और इससे एक करोड़ से ज्यादा रोजगार पैदा होगा। सरकार ने ये नहीं बताया कि अब तक कितना निवेश आया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में ईज ऑफ डूइंग करप्शन बढ़ा है। ईज ऑफ डूइंग क्राइम हुआ है और ईज ऑफ डूइंग चीटिंग बढ़ी है। दिल्ली के 10 साल और उत्तर प्रदेश के 7 साल… और उसके बाद दिल्ली और लखनऊ वाले मिलकर के बड़े-बड़े सपने दिखा रहे हैं। डबल इंजन की सरकार में किसान दुखी हैं और नौजवान के हाथ में नौकरी नहीं हैं। इस सब के बीच कमाल तो यह हो रहा है कि सबसे बड़ा बजट और सबसे बड़ा बजट बोला जा रहा है।
सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि सरकार हर बार सबसे बड़ा बजट पेश करती है पर उसे खर्च नहीं कर पाती है। प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। इस बजट से भी कुछ लोगों का ही लाभ होगा जनता को कोई लाभ नहीं होगा। जनता बेरोजगारी और महंगाई से परेशान है।