इंग्लिश टीम के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन बने नंबर-1 भारतीय गेंदबाज, बनाया खास यह रिकॉर्ड
भारत और इंग्लैंड के विशाखापट्टनम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के चौथे दिन इंग्लैंड की ओर से क्रॉली और रेहान अहमद ने पारी का आगाज किया। भारतीय गेंदबाजों के लिए चौथी दिन शुरुआत कुछ ज्यादा अच्छी नहीं रही।
अश्विन के नाम हुआ बड़ा रिकॉर्ड
इंग्लैंड के बल्लेबाज शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाए हुए थे और लगातार बाउंड्री लगा रहे थे। इसके बाद अक्षर पटेल ने रेहान के रूप में भारत को दूसरी सफलता दिलाई। अश्विन ने ओली पोप को अपनी गेंद पर रोहित के हाथों कैच देकर पवेलियन भेजा।
ओली पोप के रूप में इंग्लैंड के खिलाफ लिया 96वां विकेट
इसके साथ ही अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। अश्विन ने पोप के रूप में इंग्लैंड के खिलाफ अपना 96वां विकेट लिया। इसके चलते वह इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
रोहित ने लपका शानदार कैच
ओली पोप के रूप में अपने टेस्ट करियर का 498वां विकेट लेने के बाद अश्विन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। दरअसल रोहित शर्मा के इस अनोखे कैच को लोग बार बार देख रहे हैं। दरअसल गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लगते हुए बाईं ओर सीधा कप्तान रोहित के हाथों में समां गई।
टेस्ट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज:
- 96 रविचंद्रन अश्विन
- 95 बीएस चंद्रशेखर
- 92 अनिल कुंबले
- 85 बीएस बेदी/कपिल देव
- 67 इशांत शर्मा
घरेलू जमीन पर 350 टेस्ट विकेट से 4 कदम दूर अश्विन
अश्विन ने जो रूट को पवेलियन भेजकर अपने टेस्ट करियर का 499 वां विकेट अपने नाम किया। अश्विन ने इस मैच की दूसरी पारी में अब तक तीन विकेट लिए हैं। अब अश्विन अपने टेस्ट करियर में 500 विकेट से एक कदम दूर है। इसके साथ ही घरेलू जमीन पर अश्विन अपने टेस्ट करियर में 350 विकेट से चार कदम की दूरी पर है।