इस देश में दिखाई देता है हरा सूर्य
जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
बताएं दिल्ली में स्थित ‘शांतिवन’ में किसकी समाधि है?
शांतिवन दिल्ली में है और वहां जवाहरलाल नेहरू की समाधि है.
‘तोता-ए-हिन्द’ के उपनाम से कौन जाने जाते हैं?
अमीर खुसरो को ‘तोता-ए-हिन्द’ के उपनाम से जाना जाता है.
किसने कहा था ‘दिल्ली अभी दूर है’?
इस कहावत का संदेश निजामुद्दीन औलिया ने दिया था.
कौन सा जानवर दूध और अंडे दोनों देता है?
प्लैटिपस एक ऐसा जानवर है जो दूध और अंडे दोनों देता है.
सास बहू मंदिर कहां स्थित है?
सास बहू मंदिर उदयपुर में स्थित है.
नीले रंग का अंडा देने वाली मुर्गी किस देश में पाई जाती है?
ऐसी मुर्गी चिली नामक देश में पाई जाती है.
किस देश में हरा सूर्य दिखाई देता है?
नॉर्वे वह देश है जहां हरा सूर्य दिखाई देता है.