आमजन की खुशहाली का बजटः ब्रजेश पाठक

  • केंद्र सरकार के अंतरिम बजट पर डिप्टी सीएम की प्रतिक्रिया

लखनऊ, केंद्र सरकार द्वारा गुरुवार को पेश किए गए अंतरिम बजट (2024-25) को लेकर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि यह आमजन की खुशहाली वाला बजट है। इस बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। आयकर की सीमा में कोई बदलाव न करके केंद्र सरकार ने एक करोड़ लोगों को सीधे लाभ पहुंचाया है। यह बजट गरीब कल्याण, किसान, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, कृषि, पर्यटन एवं देश की समृद्धि व विकसित भारत के लिए समर्पित है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम, आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढ़ाने से आमजन लाभांवित होंगे। सबका साथ, सबका विकास मंत्र के साथ सरकार ने चुनौतियों पर काबू पाया है और अर्थव्यवस्था को नई ताकत मिली है। उप मुख्यमंत्री का कहना है कि 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। आमजन को समर्पित इस बजट के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का प्रदेशवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया। कहा कि केंद्र के साथ मिलकर प्रदेश आर्थिक मोर्चे पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker