सक्षमता परीक्षा के लिए आज से भरा जायेगा ऑनलाइन फॉर्म, जानिए डिटेल…

नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए सक्षमता परीक्षा का फॉर्म गुरुवार से ऑनलाइन भरे जाएंगे। शिक्षक अभ्यर्थी 15 फरवरी तक फॉर्म भर सकते हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि अलग-अलग चार श्रेणियों में कुल 59 विषयों की परीक्षाएं होंगी।

कक्षा छह से आठ के लिए आठ विषयों की परीक्षाएं ली जाएंगी, जिनमें बांग्ला विषय को भी शामिल किया गया है। कक्षा 11वीं व 12वीं में कुल 19 विषयों की परीक्षाएं होंगी, जिनमें दो विषय अर्थशास्त्र और गृह विज्ञान जोड़े गए हैं।

सक्षमता परीक्षा 26 फरवरी से 13 मार्च तक ऑनलाइन मोड में होगी। ऑनलाइन फार्म भरने की जानकारी देने के लिए परीक्षा समिति ने वीडियो कंटेंट तैयार किया है, जो परीक्षा समिति की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।

तीन जिलों को चुनने का विकल्प

सक्षमता परीक्षा के लिए ऑनलाइन फार्म भरने में शिक्षक अभ्यर्थियों को त्रुटियों में सुधार के लिए री-व्यू के लिए विकल्प दिया जाएगा। साथ ही अभ्यर्थियों को तीन जिलों को चुनने का भी विकल्प दिया जाएगा।

ऑनलाइन फार्म में अभ्यर्थियों को शिक्षक का प्रकार, नियोजन इकाई, शैक्षणिक योग्यता, प्रशिक्षण विवरण, विषय और जिले का विकल्प भरना अनिवार्य होगा।

फॉर्म में सुधार का मिलेगा मौका

ऑनलाइन फार्म में अर्हता पूरी नहीं करने वाले अभ्यर्थियों के फार्म जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा अस्वीकृत कर दिए जाएंगे। अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन फार्म भरने के बाद कोई त्रुटि रह जाती है और वे सक्षमता परीक्षा की अहर्ता को पूरा करते हैं तो जिला शिक्षा पदाधिकारी वापस उनके लाग-इन में फार्म में सुधार के लिए मौका देंगे।

प्रवेश पत्र पर कराएं डीपीओ का हस्ताक्षर

समक्षता परीक्षा का प्रवेश पत्र पांच से 16 फरवरी तक डाउनलोड किया जा सकता है। डाउनलोड करने के बाद इसपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) से हस्ताक्षर कराना अनिवार्य है। परीक्षा समाप्त होने के चार दिनों के अंदर वीक्षक द्वारा प्रवेश पत्र पर हस्ताक्षर करा के जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंपना भी अनिवार्य होगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker