रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ ने OTT पर व्यूअरशिप के मामले में बनाया रिकॉर्ड

बीते वर्ष दिसंबर में रिलीज हुई रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की। कमाई के साथ-साथ इस फिल्म ने कई नए रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। फिल्म के कुछ दृश्यों पर आपत्ति जताई गई। आलोचनाएं हुईं, इसके बीच फिल्म देखने वालों की भीड़ भी सिनेमाघरों में जुटती रही। फिल्म अब ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है और यहां भी इसे दर्शकों ने हाथोंहाथ लिया है। आलम यह है कि ओटीटी पर रिलीज होने के बाद भी फिल्म की झोली में रिकॉर्ड आया है। महज तीन दिनों में इस फिल्म को दो करोड़ 80 लाख घंटे देखा गया। 

रिलीज के साथ बना दिया रिकॉर्ड

संदीप रेड्डी वंगा के निर्देशन में बनी और रणबीर कपूर, अनिल कपूर, रश्मिका मंदान, बॉबी देओल व तृप्ति डिमरी जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘एनिमल’ गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। इसकी ओटीटी रिलीज को लेकर खूब हंगामा हुआ था। हालांकि, इस हंगामे के बीच दर्शकों ने इसे हाथोंहाथ लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक ‘एनिमल’ को इसकी रिलीज के महज तीन दिनों के भीतर 20.8 मिलियन घंटे देखा गया है।

ओटीटी पर मिले इतने व्यूज

नेटफ्लिक्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक गैर अंग्रेजी फिल्म कैटेगरी की लिस्ट में ‘एनिमल’ चौथे नंबर पर है। ‘एनिमल’ का वॉच टाइम है दो करोड़ 80 लाख घंटे है। इस फिल्म को फिल्म को 62 लाख व्यूज मिले हैं यानि करीब 62 लाख लोगों ने मिलकर इस फिल्म को दो करोड़ 80 लाख घंटे देखा है। 

रणबीर को मिला ‘एनिमल’ के लिए अवॉर्ड

मालूम हो कि ‘एनिमल’ एक दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म का इंडिया नेट कलेक्शन 547.56 करोड़ रुपेय है, जबकि वर्ल्डवाइड फिल्म ने 895.40  करोड़ रुपये का कारोबार किया है। हाल में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में इस फिल्म के लिए रणबीर कपूर को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। अब दर्शकों को इस फिल्म के सीक्वल ‘एनिमल पार्क’ का इंतजार है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker