पत्नी के अवैध संबंध के शक में विवाद करने पंहुचा पति, युवक ने रॉड से पीटकर की हत्या

इंदौर में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते मर्डर का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने महिला के पति की रॉड मारकर हत्या कर दी। घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमे आरोपी लोहे की रॉड से कई वार करने के बाद युवक को मौत के घाट उतार दिया। मृतक को शक था कि उसकी पत्नी और आरोपी के बीच कोई अवैध संबध है। जिसके लिए कई बार मृतक और आरोपी के बीच कहा सुनी हुई थी। लेकिन आरोपी ने मृतक को मिलने बुलाया था लेकिन दोनों के बीच कहा सुनी के बाद आरोपी ने रॉड से मारना शुरू कर दिया और दुकान का शटर बंद कर दिया जिसके बाद अचेत अवस्था में घायल को ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने अनुसार, घटना मंगलवार रात साढ़े 8 बजे की बताई जा रही है। इलाके में आरुषी इंटर प्राईजेस जे.एस. मार्केट पर जगदीश उर्फ मोनू पाल का आरोपी देवा से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि जगदीश पर देवा  ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया। घायल अवस्था में जगदीश को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उसकी मौत हो गई पुलिस द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ देर रात मामला दर्ज किया है।

इलाके में रहने वाले लोगो ने बताया कि जगदीश उर्फ मोनू पाल की पत्नी काफी समय से पीर गली में कपड़े सिलने का काम करती थी लेकिन मोनू ने कुछ समय पहले शंका के चलते पत्नी को काम पर जाने से रोक दिया था। मोनू घर चलाने के लिए रिक्शा चलता है लेकिन दोनों की माली हालत ठीक नही थी। मोनू की पत्नी जब भी उसे फिर से काम पर जाने का कहती थी वो उससे विवाद करता था। युवक को शक था कि जब वो काम पर जाती थी तो वहीं के एक व्यापारी देवा से उसका अवैध संबंध है और वो देवा से मिलने के लिए बार बार काम पर जाने की बात कर रही है। मोनू ने कई बार देवा को फोन लगाकर विवाद किया दोनों की भी कई बार गाली गलौज भी हुई।

मंगलवार को जगदीश उर्फ मोनू के पास फोन आया। उस समय मोनू विजय नगर इलाके में था उसने देवा से कहा कि मै उधर आ जाता हूं जिसके बाद मोनू अपना रिक्शा लेकर देवा की दुकान पर पहुंचा और दोनों के बीच विवाद हो गया। देवा लगातार फोन पर मोनू द्वारा जो बदसलूकी की जा रही थी उससे वो नाराज था। देवा ने मोनू के आते ही उसके सिर पर 6 से 7 बार रॉड से हमला कर उसे अचेत कर दिया। सूचना के बाद पुलिस मोनू को अस्पताल लेकर गई लेकिन उसकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा आरोपी देवा की तलाश की जा रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker