इस दिन है विवाह शुभ मुहूर्त, देखें पूरी लिस्ट…
सनातन धर्म में विवाह को 16 संस्कारों में से एक महत्वपूर्ण संस्कार माना गया है। धार्मिक मान्यता है कि यदि शुभ घड़ी या मुहूर्त में विवाह संपन्न होता है तो दंपत्ति के जीवन में खुशहाली और प्रेम बना रहता है। सनातन धर्म में विवाह संस्कार शुभ मुहूर्त देखकर ही संपन्न किया जाता है। पंडित प्रभु दयाल दीक्षित के मुताबिक, फरवरी माह में विवाह के लिए कुल 11 दिन शुभ मुहूर्त है, जो इस प्रकार है।
फरवरी माह में विवाह मुहूर्त
04 फरवरी, रविवार को सुबह 07.21 बजे से 05 फरवरी की सुबह 05.44 बजे तक। इस दौरान अनुराधा नक्षत्र रहेगा। इन दो दिनों में नवमी और दशमी तिथि रहेगी।06 फरवरी, मंगलवार को मूल नक्षत्र के दौरान विवाह मुहूर्त दोपहर 1.18 मिनट से 07 फरवरी की सुबह 06.27 बजे तक रहेगा। इस दौरान एकादशी और द्वादशी तिथि रहेगी।
07 फरवरी, बुधवार को उत्तराषाढ़ा नक्षत्र रहेगा। इस दौरान विवाह मुहूर्त सुबह 4.37 बजे से 8 फरवरी की सुबह 07.05 बजे तक रहेगा। इन दिन त्रयोदशी तिथि रहेगी।08 फरवरी, गुरुवार को भी उत्तराषाढ़ा नक्षत्र के दौरान सुबह 07.05 मिनट से सुबह 11.17 बजे तक विवाह मुहूर्त रहेगा।12 फरवरी, सोमवार को विवाह मुहूर्त दोपहर 02.56 मिनट से 13 फरवरी की सुबह 07.02 बजे तक रहेगा। इस दौरान उत्तराभाद्रपद नक्षत्र रहेगा।
13 फरवरी, मंगलवार को पंचमी तिथि पर रेवती नक्षत्र रहेगा। इस दौरान विवाह मुहूर्त दोपहर 02.41 बजे से 14 फरवरी की सुबह 05.11 बजे तक रहेगा।17 फरवरी, शनिवार को विवाह मुहूर्त सुबह 08.46 मिनट से दोपहर 1.44 मिनट तक रोहिणी नक्षत्र में रहेगा। इस दिन नवमी तिथि रहेगी।24 फरवरी, शनिवार को भी विवाह मुहूर्त मघा नक्षत्र में रहेगा। इस दिन सुबह से रात 10.20 बजे तक विवाह मुहूर्त रहेगा।
25 फरवरी, रविवार को मध्यरात्रि 01.24 मिनट से 26 फरवरी की सुबह 06.50 मिनट तक उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा। इस दिन द्वितीया तिथि रहेगी।26 फरवरी, सोमवार को विवाह मुहूर्त सुबह 06.50 मिनट से दोपहर 03.27 मिनट तक रहेगा। इस दौरान भी द्वितीया तिथि रहेगी।29 फरवरी, गुरुवार को विवाह मुहूर्त सुबह 10.22 मिनट से 01 मार्च की सुबह 06.46 बजे तक रहेगा। इस दौरान शुभ स्वाति नक्षत्र रहेगा। इस दिन पंचमी तिथि रहेगी।