फरवरी के महीने में है घूमने का प्लान, तो इन जगहों को करें एक्स्प्लोर
जनवरी का महीना निकलने वाला है. इसके साथ ही, मौसम में ठंड का एहसास भी कम हो गया है. फरवरी का महीना घूमने के लिए बेहद शानदार होता है. इस महीने में न तो बर्फीली हवाओं का सामना करना पड़ता है और ही गर्मी देखने को मिलेगी.
घूमने-फिरने के लिहाज से फरवरी का मौसम बेहद शानदार होता है. ऐसे में आप भी कहीं वेकेशन्स बिताने का प्लान कर सकते हैं.चूंकि वसंत ऋतु के आते ही सब कुछ खिल जाता है, वैसे ही आप भी खिल जाएंगे. अगर आपने फरवरी में कहीं घूमने का प्लान बनाया है तो यहां हम आपको कुछ खूबसूरत जगहों के बारे में बता देते हैं. इन जगहों पर आप आसानी से ट्रिप प्लान कर सकते हैं.
कुर्ग
कुर्ग भारत की सबसे हसीन जगहों में से एक है. ऐसा माना जाता है कि कुर्ग और स्काॅटलैंड में काफी सारी समानताएं पाई जाती हैं. यहां के पहाड़ और जंगल की खूबसूरती मन मोह लेगी. फरवरी के मौसम में यहां घूमने का प्लान बनाया जा सकता है. इस दौरान न ज्यादा ठंड होती है और न ही ज्यादा गर्मी. यही वजह है कि फरवरी मेंकुर्ग सबसे ज्यादा घूमने वाली जगह बन जाती है.
खजुराहो
कला के सच्चे प्रेमी हैं तो आपको मध्य प्रदेश के खजुराहो जरूर जाना चाहिए. बता दें कि खजुराहो अपने मंदिरों के लिए फेमस है. यहां मंदिरों की दीवारों पर बनीं मूर्तियों को हर कोई देखने आता है. पर्यटक यहां लक्ष्मण मंदिर, पन्ना नेशनल रिजर्व, रानेह वाटरफाॅल और अजिगढ़ का किला देख सकते हैं.इसके अलावा, आप खजुराहो डांस फेस्टिवल का हिस्सा भी बन सकते हैं.
महाबलेश्ववर
महाराष्ट का पंचगनी बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है. यहां पर बेहद खूबसूरत पहाड़ हैं. इसके साथ ही, यहां के खूबसूरत नजारे हर किसी को आकर्षित कर लेंगे. फरवरी में यहाँ का तापमान 20 डिग्री से ज्यादा नहीं होता है. यहां जाने के लिए सबसे बेस्ट रूट ट्रेन का है. यहां का सबसे नजदीक रेलवे स्टेशन वाथर है. तो फरवरी महीने में आप इन जगहों पर घूमने का प्लान बना सकते हैं.