छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में टला बड़ा नक्सली हमला, सुरक्षा बलों ने लगाए गए IED बम को किया बरामद
दंतेवाड़ा के किरन्दुल थाना क्षेत्र के हिरोली जाने के रास्ते में नक्सलियों द्वारा लगाई गई दो कमांड आईईडी बीडीएस टीम ने बरामद कर बड़े खतरे को टाल दिया। नक्सली हिरोली में खुले नवीन कैंप के रास्ते में जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी लगा रखे थे। जवानों को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद मौके की सर्चिंग करने पर एक तीन किलो और एक पांच किलो की आईईडी मौके से बरामद की गई, जिसमें एक आईईडी को मौके पर ही डिस्पोज कर दिया गया।
नक्सली अब आईईडी से ज्यादा कर रहे अटैक
दंतेवाड़ा में नक्सली बैकफुट पर हैं। लगातार हो रहे समर्पण से बौखलाए नक्सली अब जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए रास्ते में प्रेसर आईईडी और कमांड आईईडी लगा रहें हैं। नक्सलियों के रास्ते में लगी आईईडी से कई बार मवेशी और आम लोग भी चपेट में आ चुके हैं। समय रहते हिरोली में जवानों ने आईईडी बरामद कर ली नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।