MP के कटनी में अनियंत्रित होकर घर में घुसा हाइवा, दो लोगों की मौत
मध्य प्रदेश के कटनी में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक हाइवा अनियंत्रित होकर रोड किनारे बने घर में घुस गया। इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार की मां-बेटी की मौत हो गई और एक बच्ची समेत एक अन्य घायल हो गया। हादसा होते ही ग्रामीण दौड़े लेकिन हाइवा ड्राइवर हाइवा छोड़कर भाग गया। हादसे के बाद ग्रामीणों ने चक्का जाम कर मार्ग को बंद कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने मार्ग खाली किया। मामले में पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया और मृतकों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद फरार ड्राइवर की तलाश में पुलिस टीम पहुंची है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार देर शाम कटनी की ओर जा रहा एक डंपर टर्निंग में अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसा। जिसके कारण घर के बाहर बैठी मां राशि साहू(45) और बेटी पूनम साहू (25) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।इस दौरान कबाड़ का व्यवसाय करने वाले एक युवक के अलावा एक अन्य युवती घायल हो गई। दोनों घायलों को इलाज के लिए शासकीय जिला अस्पताल कटनी भिजवाया गया है। हादसे के बाद डंपर चालक फरार हो गया है पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए अग्रिम कार्यवाही प्रारंभ कर दी पुलिस अधीक्षक कटनी ने घटना को दुखद बताया।
कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने बताया कि कटनी के रीठी थाना क्षेत्र में मागरथा गांव में अनियंत्रित हाइवा की चपेट में आने से एक ही परिवार की दो महिला की मौके पर मौत हो गई है। जिसकी सूचना मिलते ही घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। गाड़ी को छोड़कर हाइवा ड्राइवर भागा गया। मौके पर ही मां-बेटी की मौत हो गई। बाकी 2 लोगों का इलाज अस्पताल में जारी है। गाड़ी को किनारे करते हुए आरोपी ड्राइवर की तलाश जारी है। अभी पुलिस की जांच जारी है।