गोवा का वादा करके अयोध्या ले गया पति, भड़की पत्नी ने मांगा तलाक
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां एक पत्नी अपने पति को सिर्फ इसलिए तलाक देना चाहता ही क्योंकि उसने उससे गोवा ले जाने का वादा किया था, मगर अयोध्या ले गया। यह मामला भोपाल के पिपलानी इलाके का है और इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। महिला से पति ने हनीमून पर गोवा ले जाने का वादा किया था। महिला ने फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है। ऐसे में उनकी काउंसिलिंग कराई गई।
पिछले साल हुई थी शादी
रिलेशनशिप काउंसलर शैल अवस्थी के मुताबिक, इस जोड़े की शादी पिछले साल अगस्त में हुई थी। महिला का पति पेशे से आईटी इंजीनियर है और उसने उससे हनीमून के लिए विदेश में कहीं ले जाने को कहा था। पति अच्छा कमाती है ऐसे में दोनों के लिए विदेश जाना कोई बड़ी बात नहीं थी इसके बावजूद पति पति ने जोर देकर कहा कि उन्हें किसी डोमेस्टिक (घरेलू) धार्मिक स्थल जाना चाहिए क्योंकि उसके बुजुर्ग माता-पिता मंदिर जाना चाहते थे। हालांकि बाद में दोनों ने गोवा जाने का प्लान बनाया था। महिला का आरोप है कि पति अपनी मां को भी साथ ले गया।
अयोध्या ले गया पति
महिला ने आरोप लगाया है कि ट्रिप जाने से एक दिन पहले पति ने उसे बताया कि वे उसकी मां की इच्छा के अनुसार अयोध्या और वाराणसी जा रहे हैं। उस समय तो वे ट्रिप पर चले गए लेकिन वापस लौटने पर उनके बीच तीखी बहस हुई, जिसके बाद महिला ने पति से तलाक के लिए याचिका दाखिल कर दी। अवस्थी ने बताया कि महिला ने आरोप लगाया कि पति ने उसका ‘भरोसा तोड़ा’ और आरोप लगाया कि शादी की शुरुआत से ही उसने ‘उसकी बजाए अपने परिवार को प्राथमिकता दी।’ वह अपने परिवार का ज्यादा ख्याल रखता है। ऐसे में उसे इस रिश्ते से आजादी चाहिए। फिलहाल जोड़े की काउंसिलिंग चल रही है।