यूपी: कोहरे में ट्रक ने टेंपो में मारी टक्कर, गंगा स्नान करने जा रहे 12 श्रद्धालुओं की मौत
हल्के कोहरे के बीच अनियंत्रित दौड़ रहे ट्रक ने अल्हागंज के सुगसुगी गांव के पास टेंपो में टक्कर मार दी। दुर्घटना में टेंपो सवार सभी 12 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई। ये सभी मदनापुर क्षेत्र के दमगढ़ा गांव से गंगा स्नान करने ढाई घाट जा रहे थे।
एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि टेंपो चालक सुरेश गांव के श्रद्धालुओं को लेकर जा रहे थे, जिनमें तीन महिलाएं और एक बालक भी था।
दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। दोनों वाहन टकराने का पुष्ट कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। दुर्घटनास्थल पर ब्लैक स्पॉट या टूटी सड़क नहीं है। संभव है कि ट्रक तेज गति से दौड़ रहा हो।