सूर्य और शनि की युति 11 फरवरी को, इन राशियों वाले को 30 दिन रहना होगा सावधान

हिंदू ज्योतिष शास्त्र में सूर्य देव और शनि देव के बीच पिता और पुत्र का संबंध माना गया है। ज्योतिष मान्यता है कि पिता-पुत्र के संबंध हमेशा शत्रु पूर्ण रहते हैं। हिंदू पंचांग के मुताबिक, फरवरी माह में सूर्य और शनि देव की स्थिति में बदलाव होगा। कुंभ राशि में शनिदेव और सूर्यदेव की युति निर्मित हो रही है। पंडित चंद्रशेखर मलतारे के मुताबिक, 11 फरवरी से सूर्य देव कुंभ राशि में गोचर करेंगे, वहीं दूसरी ओर शनि देव कुंभ राशि में अस्त हो जाएंगे। ऐसे में कुछ राशि के जातकों के लिए आगामी 30 दिन भारी रह सकते हैं। इन राशि वालों का अलर्ट रहना चाहिए।

कर्क राशि वालों को नौकरी में परेशानी

सूर्य शनि की युति कर्क राशि के जातकों का तनाव बढ़ा सकती है। जीवन में तनाव हो सकता है। कुछ बातों को लेकर चिंता हो सकती है। नौकरीपेशा लोगों को अपने काम में संतुष्टि नहीं मिलेगी।

सिंह राशि वालों को नहीं होगा मुनाफा

सूर्य शनि की युति से सिंह राशि वालों को करियर या व्यापार में विशेष लाभ नहीं होगा। रिश्ते में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। तत्काल अपने व्यवहार में सुधार लाएं वरना दूसरों से संबंध खराब हो सकते हैं। परिवार में गलतफहमी हो सकती है।

तुला राशि वालों के जीवन में अशांति

सूर्य और शनि की युति से तुला राशि वाले जातकों के जीवन में अशांति ला सकती है। किसी भी कार्य में असफलता हाथ लग सकती है। व्यापारियों को भी इस अवधि में मध्य लाभ ही मिलेगा। वाणी पर काबू रखें वरना परिवार में रिश्ता खराब हो सकता है।

कुंभ राशि पर प्रभाव

सूर्य शनि की युति से कुंभ राशि वालों को परेशानी दे सकती है। सेहत खराब हो सकती है। जीवनसाथी के साथ रिश्ते खराब हो सकते हैं। परिवार में लगातार तनाव बना रहेगा। उधार चुकाने की चिंता सताएगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker