श्रीराम के वन चले जाने पर भरत उनके वियोग में अयोध्या से दूर किस स्थान पर रह रहे थे?
जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
सवाल- राजा दशरथ की माता कौन थीं ?
जवाब- इन्दुमती
सवाल- भरत की पत्नी का क्या नाम था ?
जवाब- मांडवी
सवाल- रावण द्वारा सीता के हरण से पूर्व लक्ष्मण ने किस राक्षसी के नाक और कान काट लिये थे ?
जवाब- शूर्पणखा
सवाल- श्रीराम को यह सलाह किसने दी थी कि रावण से सीता को छुड़ाने के लिए सुग्रीव से मित्रता की जाए ?
जवाब- हनुमान
सवाल- इनमें से कौन से ऋषि श्रीराम के समक्ष ब्रह्मलोक सिधारे थे ?
जवाब- शरभंग
सवाल- महर्षि वाल्मीकि का आश्रम किस नदी के तट पर स्थित था ?
जवाब- तमसा
सवाल- श्रीराम के वन चले जाने पर भरत उनके वियोग में अयोध्या से दूर किस स्थान पर रह रहे थे ?
जवाब- नन्दिग्राम