नेटफ्लिक्स की इनकम बढ़ी तो 2 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचा शेयर, जानिए कंपनी की रेवेन्यू और प्रॉफिट
टॉप ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) में शामिल नेटफ्लिक्स (Netflix) ने अपनी इनकम रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में कंपनी ने बताया कि वर्ष 2023 में उनके लिए काफी मजबूत रहा। वर्तमान में नेटफ्लिक्स मनोरंजन का दावा करती है।
कंपनी द्वारा जारी तिमाही रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर तिमाही में कंपनी को स्टॉक से भी अच्छी कमाई हुई है। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू भी बढ़ा है।
नेटफ्लिक्स का तिमाही नतीजा
- 31 दिसंबर को खत्म हुए तिमाही में कंपनी ने प्रति शेयर से 2.11 डॉलर (करीब 175.49 रुपये) की कमाई की है।
- वहीं, कंपनी का कुल राजस्व 33.7 बिलियन डॉलर रहा।
- इसी तरह कंपनी का नेट प्रॉफिट 5.4 बिलियन डॉलर दर्ज हुआ।
- अगर नेटफ्लिक्स के यूजर्स देखें तो उनकी संख्या में वृद्धि हुई है। 2023 के चौथी तिमाही में नेटफ्लिक्स पर 13.1 मिलियन यूजर्स जुड़ गए हैं। जबकि, यूजर्स को लेकर अनुमान 8.7 मिलियन लगाया जा रहा था।
- दिसंबर तिमाही में नेटफ्लिक्स पर लगभग 525 डॉलर का कारोबार हुआ।
- नेटफ्लिक्स के स्टॉक पिछले 18 महीने में दोगुने से ज्यादा होने के बाद अपने सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंच गए।
कैसा है नेटफ्लिक्स का यूजर्स ग्रोथ
- कोविड महामारी के बाद से नेटफ्लिक्स यूजर्स की संख्या में तेजी देखने को मिली है। वर्ष 2023 के चौथे तिमाही में भी नेटफ्लिक्स के यूजर्स की संख्या में तेजी देखने को मिली है।
- कंपनी के अनुसार अमेरिका और कनाडा में सबसे ज्यादा नेटफ्लिक्स के यूजर्स है।
वर्ष 2022 में नेटफ्लिक्स को हुआ था नुकसान
वर्ष 2020 में कंपनी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये थे, लेकिन वर्ष 2022 में कंपनी को नुकसान सहना पड़ा था। वर्ष 2015 में कंपनी का नेट प्रॉफिट गिरा था, वहीं, वर्ष 2022 में भी स्ट्रीमिंग इंडस्ट्री में भी कंपनी को नुकसान सहना पड़ा था।
इसके बाद में कंपनी मुनाफे में कारोबार करने लगी थी। हालांकि, जब नेटफ्लिक्स नुकसान के साथ कारोबार कर रही थी तब बाकी कंपनी मुनाफे में थी।