पौष पूर्णिमा पर घर लें आये ये चीज, हर परेशानी होगी दूर…
पौष पूर्णिमा सनातन धर्म में एक महत्वपूर्ण त्योहार है. इस दिन, सनातन धर्म के अनुयायी देवी शाकंभरी की पूजा करते हैं. देवी शाकंभरी को अन्नपूर्णा देवी भी कहा जाता है, क्योंकि वे समस्त सृष्टि को अन्न प्रदान करती हैं. पौष पूर्णिमा को शाकंभरी जयंती के तौर पर भी जाना जाता है, क्योंकि इसी दिन देवी शाकंभरी का जन्म हुआ था. वही इस बार पौष पूर्णिमा 25 जनवरी को है इस दिन, सनातन धर्म के अनुयायी पवित्र नदियों में स्नान करते हैं, दान देते हैं और पूजा करते हैं. वे देवी शाकंभरी की पूजा करते हैं और उनसे आशीर्वाद मांगते हैं.
इस दिन घर लें आये चीजे :
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि यदि आप पूर्णिमा तिथि के दिन व्यापार शुरू करना चाहते हैं या फिर व्यापार में धन निवेश करना चाहते हैं, तो यह सबसे शुभ दिन होता है. इसके साथ ही पूर्णिमा के दिन सोने का कुछ आभूषण खरीद कर घर लाए तथा पूजा आराधना कर लॉकर में रखते हैं. इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है. इससे घर में कभी भी आर्थिक तंगी नहीं होती है. वहीं, यदि आप उस दिन कुछ नहीं कर पाते हैं.तो श्री सूक्त का पाठ 16 बार अवश्य करें. इससे माता लक्ष्मी प्रशन्न होती है.
इस चीज की खरीददारी करने से मजबूत होंगे गुरु ग्रह :
गुरु पुष्य योग पूर्णिमा के दिन यदि जातक चने की दाल खरीद कर घर ले आते हैं तोह कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति मजबूत होती है.