MP की मोहन सरकार ने युवकों पर लठ बरसाने वाले ‘दबंग SDM’ को किया निलंबित
मध्य प्रदेश में दबंग अधिकारियों पर मोहन सरकार का एक्शन जारी है। उमरिया जिले में युवकों को पीटने वाले एसडीएम को सीएम मोहन यादव ने सस्पेंड कर दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवकों के साथ की गई मारपीट दुर्भाग्यपूर्ण है। बांधवगढ़ एसडीएम को निलंबित करने के निर्देश दिए गए।
वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारी पर हुई कार्रवाई
सोमवार की शाम को बांधवगढ़ एसडीएम अमित सिंह का वीडियो वायरल हो गया। जानकारी के मुताबिक, एसडीएम और तहसीलदार के ड्राइवरों ने दो युवकों के डंडे से बुरी तरह पीटकर जख्मी कर दिया। दरअसल, मामला यह है कि युवकों ने अधिकारियों की गाड़ियों को ओवरटेक कर लिया था, जिसके बाद अधिकारियों ने गुस्से में आकर अपने ड्राइवर से युवकों की पिटाई करवा दी।
मारपीट करते हुए वायरल वीडियो में इसलिए सभी नजर नहीं आए हैं क्योंकि वीडियो बनाने वाले को एसडीएम अमित सिंह द्वारा धमकाकर वीडियो बनाने से रोक दिया गया था।
अधिकारियों ने पहले जमकर पीटा फिर दी धमकी
युवकों को बुरी तरह पिटवाने के बाद अधिकारियों ने उन्हें मामले पर कुछ न कहने की भी धमकी दे डाली। अस्पताल में भर्ती घायल युवक ने जानकारी दी कि अधिकारियों ने धमकी दी थी कि अगर उन्होंने पुलिस के सामने उनके खिलाफ अपना मुंह खोला तो वे उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा देंगे।
घायल युवक विकास दतिया ने बताया कि हमने बस एसडीएम की गाड़ी को ओवरटेक किया था, जिसके बाद एसडीएम की गाड़ी पीछा करते हुए आई और एसडीएम की गाड़ी में सवार लोग उन्हें बेरहमी से पीटने लगे।
पहले भी नप चुके हैं अधिकारी
बता दें कि इससे पहले ट्रक ड्राइवर से औकात पूछने वाले और किसान को ‘अंडे से निकले चूजे’ कहने वाली तहसीलदार पर मोहन सरकार कार्रवाई कर चुकी है।