रूस ने यूक्रेन पर फिर किया हवाई हमला, कीव समेत क्षेत्रों में दागी मिसाइलें
रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध को दो साल से अधिक समय हो गया है। रूस लगातार यूक्रेन के क्षेत्रों पर हमले कर रहा है। इस बीच यूक्रेन के एक सैन्य अधिकारी ने दावा किया है कि रूस ने कीव और उसके आसपास के क्षेत्रों पर मिसाइल हमला किया है।
रूस ने कीव पर किए हवाई हमले
कीव के सैन्य प्रशासन के प्रमुख सेरही पोपको ने मैसेजिंग एप टेलीग्राम पर ने मंगलवार को बताया कि रूस ने राजधानी कीव और आसपास के क्षेत्रों को निशाना बनाया है। इस हमले के बाद वायु सेना को कीव की सुरक्षा के लिए तैनात कर दिया गया है। साथ ही शहर में हवाई हमले के अलर्ट को लेकर अलार्म भी बज रहे हैं।
मिसाइल हमले को विफल करने में जुटी सेना
कीव क्षेत्रीय सैन्य प्रशासन ने टेलीग्राम पर कहा कि एयर डिफेंस सिस्टम को रूस के मिसाइल हमले को विफल करने में लगी हुई हैं। बता दें कि रूस ने साल 2022 में यूक्रेन के खिलाफ युद्ध छेड़ा था। दो साल से अधिक समय बाद भी यह युद्ध जारी है। हालांकि, कई देशों द्वारा सुलह की कोशिश भी की गई, लेकिन इस युद्ध का समाधान नहीं निकल पाया है।