कंगना रनौत ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट का किया ऐलान
कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म इमरजेंसी जिसका फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं, उसकी रिलीज डेट आ गई है। इस फिल्म से कंगना को काफी उम्मीद है क्योंकि इसमें ना सिर्फ कंगना, इंदिरा गांधी के रूप में काम कर रही हैं बल्कि इसे डायरेक्ट भी कर रही हैं। अब रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के बाद एक्ट्रेस ने फिल्म का पोस्टर शेयर कर फिल्म की रिलीज डेट रिलीज कर दी है।
क्या है नई डेट
पोस्टर में आप देखेंगे कि कंगना, इंदिरा गांधी के लुक में दिख रही हैं। पोस्टर शेयर कर कंगना ने लिखा, भारत के अंधेरे काल के पीछे की कहानी खुलने जा रही है। इमरजेंसी 14 जून 2024 को रिलीज हो रही है। सबसे खूंखार और भयंकर प्रधानमंत्री के रूप में गरजने को तैयार है, आइए इसके गवाह बनते हैं।
जून में ही लगी थी इमरजेंसी
बता दें कि 25 जून 1975 को देश में इमरजेंसी लगाई गई थी, तो फिल्म को जून में ही रिलीज किया जा रहा है। वैसे पहले यह फिल्म 24 नवंबर 2023 को रिलीज की जा रही थी, लेकिन फिर फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया।
कंगना की पहली सोलो डायरेक्टेड फिल्म
फिल्म को लेकर पीटीआई से बात करते हुए कंगना ने कहा था, ‘इमरजेंसी बहुत ही बड़ाा प्रोजेक्ट है मेरे लिए और मणिकर्णिका के बाद यह मेरी दूसरी फिल्म है बतौर डायरेक्टर के। इस बड़ी बजट की फिल्म में इंडियन और इंटरनेशनल टैलेंट दिखने वाला है।’ फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक ने भी काम किया। रितेश शाह ने फिल्म के डायलॉग लिखे हैं। बता दें कि इस फिल्म के जरिए कंगना पहली बार सोलो डायरेक्ट कर रही हैं।
फिल्म को डायरेक्ट करने पर कंगना ने कहा, ‘इमरजेंसी की कहानी ऐसी है जिसे हर भारतीय को जानना चाहिए। यह अहम स्टोरी है और इसके लिए मैं सुपर टैलेंटेड एक्टर्स दिवंगत सतीश कौशिक जी, अनुपम जी, श्रेयस, महिमा और मिलिंद को थैंक्यू कहना चाहूंगी। मैं इस फिल्म को दर्शकों को दिखाने के लिए काफी एक्साइटेड हूं।’