राम मंदिर पर सवाल उठाते ही भरभरा कर गिरा मंच, पूर्व सांसद अली अनवर भी थे मौजूद, कई घायल
भारत-पाकिस्तान बंटवारे के प्रबल विरोधी एवं मो. जिन्ना की मुस्लिम परस्त राजनीति के प्रबल विरोधी रहे अब्दुल कयूम अंसारी की 115वीं जन्म तिथि पर गुरुवार को बिहार के गया जिले के अतरी में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के मंच पर एक रोचक वाकया घटित हुआ।
जैसे ही एक वक्ता ने मंच से 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को वोट की राजनीति बताया और कहा कि जिस तिथि को राम का जन्म हुआ, उस दिन यह कार्यक्रम क्यों नहीं आयोजित किया गया, इसे समझने की जरूरत है।
बस वक्ता का इतना कहना था कि मंच भरभरा कर धराशाई हो गया। हालांकि वक्ता समेत मंच पर उपस्थित अतरी के राजद विधायक अजय कुमार, राजद नेता चांद अंसारी एवं राजद के प्रखंड एवं जिला स्तर के पदाधिकारियों को हल्की चोटें ही आईं। फिर भी यह घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई।
यहां देखें VIDEO
मंच टूटने का वीडियो बहुत तेजी से इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है। लोग तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं। हालांकि इस वीडियो की सत्यता की दैनिक जागरण पुष्टि नहीं करता है।