छुट्टी के बावजूद भी आज खुला शेयर बाजार, जानिए क्या है वजह…

शेयर मार्केट वैसे तो सोमवार से शु्क्रवार तक खुलता है, लेकिन इस बार शनिवार को भी मार्केट ओपन हुआ है। जबकि शनिवार और रविवार मार्केट की छुट्टी होती है। आपको बताते हैं कि सालों बाद ऐसा मौका क्यों आया है। आइये इसकी वजह जानते हैं।

BSE और NSE ने पहले ही इस बात की जानकारी दे दी थी कि शनिवार को बाजार दो सेशन में खुलेगा। पहला पीआर सेशन सुबह 9.15 बजे से 10 बजे तक खुलेगा। वहीं दूसरा डीआर साइट सुबह 11.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक ओपन होगा।

सोमवार को बंद रहेगा मार्केट

भारतीय स्टॉक शनिवार को दो सेशन में कारोबार करेंगे, वहीं महाराष्ट्र राज्य में सार्वजनिक अवकाश के कारण सोमवार को बंद रहेंगे। इसके अलावा इस हफ्ते मार्केट में बारी गिरावट देखने को मिली, जिस कारण BSE और NSE ने रिकवरी के लिए शनिवार को भी बाजार को ओपन किया है। 

वैश्विक संकेतों के आधार पर सेंसेक्स, निफ्टी में तेजी आई, इस बढ़त को देखते हुए भारतीय शेयर शनिवार के विशेष कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ खुले।

खुलते ही चढ़ा शेयर बाजार

जहां सेंसेक्स 313.09 अंक या 0.44% बढ़कर 71,969.31 पर पहुंचा, वहीं निफ्टी 75.80 अंक या 0.35% बढ़कर 21,698.20 पर रहा।

शुरुआती कारोबार में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक सेंसेक्स पर टॉप पर रहे, जबकि एयरटेल और एचयूएल घाटे में रहे।

शुक्रवार को कैसा रहा बाजार

पिछले कुछ सत्रों में तेज कमजोरी दिखाने के बाद शुक्रवार को बेंचमार्क सूचकांकों में मामूली उछाल देखा गया।

जहां सेंसेक्स 496.37 अंक या 0.70% उछलकर 71,683.23 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 50 160.15 अंक या 0.75% बढ़कर 21,622.40 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 ने दैनिक चार्ट पर मामूली ऊपरी और निचली छाया के साथ एक थोड़ा ऊपर उठा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker