रायपुर-विशाखापट्टनम पैसेंजर समेत छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 8 ट्रेनें हुईं रद्द, कई का बदला रूट
इन दिनों लगातार रद्द हो रही ट्रेनों से लोग परेशान है। इस बीच एक बार फिर रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। जिनमें से लगभग आठ ट्रेन छत्तीसगढ़ से होकर गुजरती हैं। यानी कि छत्तीसगढ़ से यात्रा करने वाले लोगों के लिए अब परेशानियां बढ़ सकती हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों की माने तो इन आठ ट्रेनों को रद्द करने की मुख्य वजह रायपुर,दुर्ग क्षेत्र में कुम्हारी और भिलाई स्टेशन के बीच ऑटोमेटिक सिग्नल और दूसरे तरह के अपग्रेडेशन के काम के कारण ट्रनों का संचालन रोका गया है। माना जा रहा है कि रेलवे का यह काम 20 और 21 जनवरी तक चलेगा। लेकिन ऐसे में कई ट्रेन 30 जनवरी तक बंद रहेंगी। वहीं कुछ ट्रेनों को देरी से चलाने का फैसला भी लिया गया है। इसके साथ ही कई ट्रेन के रूट में बदलाव किया गया है।
यह ट्रेनें रहेंगी बंद
रेलवे ने जिन ट्रेनों को रद्द किया है उनमें रायपुर विशाखापट्टनम पैसेंजर और विशाखापट्टनम से रायपुर पैसेंजर जिसे 20 से 28 जनवरी तक बंद करने का फैसला लिया है। इसके अलावा विशाखापट्टनम से रायपुर आने वाली स्पेशल एक्सप्रेस को 19 जनवरी से 27 जनवरी तक बंद रखा गया है। वही बिलासपुर से तिरुपति जाने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस 20,23 और 27 जनवरी तक बंद रहेगी। इसके अलावा तिरुपति से रवाना होकर बिलासपुर जाने वाली एक्सप्रेस 21 और 25 जनवरी तक रद्द रहेगी।
वही लोकमान्य तिलक टर्मिनस से विशाखापट्टनम जाने वाली एक्सप्रेस 23 जनवरी को 2 घंटे देरी से रवाना की जाएगी। इसके अलावा 21 जनवरी को विशाखापट्टनम से लोकमान्य तिलक टर्मिनस जाने वाली ट्रेन 5 घंटे देरी से छूटेगी। वहीं 25 जनवरी को विशाखापट्टनम से रवाना होकर भगत की कोठी जाने वाली एक्सप्रेस 8 घंटे देरी से चलेगी।
यह ट्रेन के रूट में बदलाव
पुरी से अहमदाबाद जाने वाली एक्सप्रेस जिसके मार्ग में परिवर्तन किया गया है। यह ट्रेन 19, 20, 23,25 और 26 जनवरी को खुर्दा रोड़ से करेजंगा होते हुए टिटलागढ़ के रास्ते जाएगी। वहीं 20,21,22, और 25 जनवरी को अहमदाबाद पुरी एक्सप्रेस के रूट में बदलाव करते हुए उसे टिटलागढ़ से करेजंगा होते हुए खुर्दा रोड के रास्ते भेजा जाएगा।