बिहार में सियासी घमासान के बीच ED पीला लिफाफा लेकर पंहुची राबड़ी आवास, जानिए पूरा मामला…
बिहार में जारी सियासी घमासान के बीच ईडी के अधिकारी शुक्रवार को पटना स्थित राबड़ी आवास पहुंचे। ईडी के एक अधिकारी पीला लिफाफा लेकर लालू परिवार के पास पहुंचे। रेलवे में जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में ईडी ने एक नोटिस दिया है। ऐसे में लालू फैमिली की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं। पहले ही इस मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, डिप्टी सीएम तेजस्वी, सांसद मीसा भारती समेत परिवार के अन्य सदस्यों के नाम लैंड फॉर जॉब केस की चार्जशीट में नाम हैं।
जानकारी के मुताबिक ईडी के एक अधिकारी शुक्रवार दोपहर में अचानक राबड़ी आवास पहुंचे। पीले रंग के लिफाफे में उन्होंने एक नोटिस लालू परिवार को रिसीव कराया। इस नोटिस में क्या है यह अभी साफ नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि इससे लालू परिवार की मुश्किलें और बढ़ना तय है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें लालू, तेजस्वी समेत अन्य आरोपियों को दिल्ली तलब किया गया है। हालांकि, अभी आरजेडी की ओर से इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
बता दें कि लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी ने पिछले दिनों दिल्ली की राउज एवेन्य कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। इसमें कथित घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के केस में लालू, तेजस्वी, राबड़ी समेत अन्य को आरोपी बनाया गया था।
दूसरी ओर, बिहार में सियासी घमासान मचा हुआ है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को अचानक सीएम आवास पहुंच कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। राजनीतिक गलियारे में चर्चा तेज है कि नीतीश कुमार महागठबंधन से नाराज चल रहे हैं। पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने भी दावा किया है कि नीतीश कुछ नया खेल करने वाले हैं। इसलिए लालू और तेजस्वी उन्हें मनाने के लिए गए हैं।