उत्तराखंड सरकार को जल्द ही मिलेगा UCC ड्राफ्ट, सीएम पुष्कर धामी ने दिए संकेत

सीएम पुष्कर सिंह धामी इतिहास बनाने से बस एक कदम दूर हैं। समान नागरिक संहिता-यूसीसी का ड्राफ्ट उत्तराखंड सरकार को जल्द ही मिलने की उम्मीद है।  सीएम पुष्कर धामी भी यूसीसी रिपोर्ट को लेकर जल्द सत्र आयोजन के संकेत दे चुके हैं।  

समान नागरिक संहिता की रिपोर्ट और राज्य निर्माण आंदोलनकारी आरक्षण विधेयक पर प्रवर समिति की रिपोर्ट को एक साथ विधानसभा सत्र में लाया जाएगा। आंदोलनकारी आरक्षण पर प्रवर समिति अपनी रिपोर्ट विस अध्यक्ष को सौंप चुकी है। यूसीसी का ड्राफ्ट जल्द सरकार को मिलने की उम्मीद है। 

गुरुवार को संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा में मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि दोनों विषय बेहद महत्वपूर्ण है। जब भी सत्र का आयोजन होगा, दोनों विषयों पर चर्चा के बाद आगे निर्णय किया जाएगा। अग्रवाल ने कहा कि इसके लिए अलग से कोई विशेष सत्र के आयोजन की आवश्यकता नहीं है।

आंदोलनकारी आरक्षण के विषय पर सरकार जल्द से जल्द निर्णय लेना चाहती है। इसलिए सितंबर में आयेाजित विधानसभा सत्र का सत्रावसान नहीं किया गया था। अग्रवाल ने कहा कि नियमानुसार जब सत्रावसान नहीं होता तब तक सत्र को निरंतरता में ही माना जाता है।

बीच इनवेस्टर समिट व अन्य व्यवस्ताओं की वजह से बीच में सत्र का आयोजन नहीं हो पाया। इस बीच यूसीसी जैसा महत्वपूर्ण विषय की रिपोर्ट भी अंतिम चरण में है। उम्मीद की जा रही है वो रिपेार्ट जल्द मिल जाएगी। इसके बाद दोनों विषयों को एक साथ ही विधानसभा में लाया जा सकता है।

ये दोनों विषय बेहद महत्वपूर्ण है। जब भी सत्र का आयोजन होगा, दोनों को सदन में लाया जा सकता है। सदन में चर्चा के बाद इन पर आगे बढ़ा जाएगा। 
प्रेमचंद अग्रवाल, संसदीय कार्यमंत्री

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker