गोंडा में ट्रक में लगी भीषण आग, दूर तक हवा में उड़े गैस सिलेंडर

लखनऊ-गोंडा हाईवे पर शुक्रवार सुबह गैस सिलेंडर लदे ट्रक में भीषण आग लग गई। इसके बाद ट्रक में लदे सिलेंडरों में धमाका शुरू हो गया। सिलेंडर करीब आधा किलोमीटर दूर तक जाकर गिरे। गैस सिलेंडर में धमाके से आसपास का पूरा इलाका दहल उठा। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। गैस सिलेंडर में रह रहकर हो रहे धमाकों से टीम की हिम्मत पास जाने की नहीं हुई। हादसे की वजह से लखनऊ हाईवे पर आवागमन पूरी तरह से रोक दिया गया है। 

गोंडा-लखनऊ हाईवे पर हादसा सुबह करीब नौ बजे हुआ है। एडिशनल एसपी राधेश्याम राय ने बताया कि गैस सिलेंडर से लदा ट्रक गोंडा की ओर आ रहा था। लखनऊ हाईवे पर भभुआ के पास ट्रक के इंजन में आग लग गई। ड्राइवर और क्लीनर ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुए। इसी  बीच आग ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। इसे पूरा ट्रक धू धूकर जलने लगा। आग की लपटों से घिरे गैस सिलेंडर भी दगने लगे। इससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने लखनऊ हाईवे पर वाहनों का आवागमन रोक दिया है। मौके पर दमकल की दो गाड़ियां आग पर काबू करने में जुटी हुई है। एडिशनल एसपी राधेश्याम राय ने बताया फिलहाल घटना में किसी जनहानि की सूचना नहीं है। आग पर काबू करने के लिए और गाड़ियां मौके पर बुलाई गई है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker