सीएम योगी पहुंचे अयोध्या, हनुमानगढ़ी में किया दर्शन, जगद्गुरु रामभद्राचार्य से की बातचीत
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज (शुक्रवार) अयोध्या दौरे पर हैं। सीएम योगी ने 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह से पहले अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का दौरा किया और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ की रामनगरी पर विशेष नजर है। सीएम खुद नियमित रूप से यहां आकर कार्यक्रम के व्यवस्थाओं की निरीक्षण कर जायजा ले रहे हैं। कार्यक्रम के मद्देनजर मुख्यमंत्री आज फिर से अयोध्या पहुंचे हैं। उन्होंने यहां सबसे पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किया। हनुमानगढ़ी में दर्शन के पश्चात सीएम योगी अयोध्या में होने वाले आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए निकले।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में जगद्गुरु रामभद्राचार्य से भी मुलाकात कर बातचीत की।
मुख्यमंत्री योगी ने विगत कई महीनों में अनेक राज्यों का दौरा कर मेजबान के रूप में 22 जनवरी के बाद अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लोगों को आमंत्रित भी कर चुके हैं। लिहाजा उनके रहने-खाने, रुकने, साफ सफाई की मुकम्मल व्यवस्था हो, इसके लिए सीएम योगी ने खुद खाका तैयार कर अफसरों को टास्क दे दिया है।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि रुकने वालों के साथ अतिथि देवो भवः के अनुरूप स्वागत सम्मान व व्यवहार किया जाए। यहां साफ-सफाई अच्छी हो। गर्म पानी की व्यवस्था हो। गड्ढे-कंबल साफ हों। यहां तैनात लोग रहने वालों के साथ अच्छा व्यवहार करें।
प्रतिदिन 30 हजार लोगों के रुकने की व्यवस्था
योगी सरकार के निर्देश पर शासन-प्रशासन स्तर पर फिलहाल प्रतिदिन 30 हजार लोगों के रुकने की व्यवस्था की जा रही है। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए इसमें और इजाफा भी किया जाएगा। विगत दिनों रामनगरी आए योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण व समीक्षा बैठकों में साफ-सफाई, आतिथ्य स्वागत व अच्छा व्यवहार हर हाल में सुनिश्चित करने को कहा था।