iPhone 16 और iPhone 16 Pro के कैमरा को लेकर ये जानकारी आई सामने, जानिए क्या है खास…

Apple अपने कस्टमर्स को चौकाने का एक भी मौका नहीं छोड़ता है। अक्सर हमें पहले ही इसके प्रीमियम डिवाइस के कुछ फीचर्स के बारे में पता चल जाता है। इस बार भी Apple iPhone 16 और iPhone 16 Pro को लेकर कुछ जानकारी सामने आई है, जिसमें इसके कैमरे और बिल्ड को हाइलाइट किया गया है।

बता दें कि इससे पहले iPhone 16 और 16 Plus के वाई-फाई और रैम को लेकर जानकारी सामने आई थी। अब इसके कैमरे को लेकर जानकारी सामने आई है। पता चला है कि iPhone 16 Pro मॉडल में 1/1.14-इंच का मुख्य कैमरा और एक पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस होगा।

वहीं iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के पिछले हिस्से में कथित में आपको एक ग्लास पैनल मिलता है। आईफोन 16 और 16 प्लस 8GB रैम के साथ आएंगे।

iPhone की कैमरा जानकारी आई सामने

  • चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर डिजिटल चैट स्टेशन ने बताया कि Apple के आगामी iPhone 16 Pro मॉडल में 1/1.14-इंच का मुख्य कैमरा और एक पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस होगा।
  • बता दें कि पिछले सीरीज के मॉडल्स की तुलना में इन डिवाइस में बेहतर जूम फीचर्स मिलेगा।
  • इसके अलावा iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के रियर पैनल में बदलाव को भी हाइलाइट किया गया है।
  • यह भी जानकारी मिली है कि इस डिवाइस के रियर पैनल पर को जी+पी समाधान का उपयोग करके बनाई गई ग्लास पैनल का उपयोग किया जाएगा।

8GB रैम की मिलेगी सुविधा

  • iPhone 16 Pro सीरीज में आपको एक नया डेडिकेटेड कैप्चर बटन मिलने की बात सामने आई है। इन मॉडल्स में सामने की तरफ एक छोटा डायनामिक आइलैंड, एडवांस कैमरे और लंबा डिस्प्ले हो सकता है।
  • मिलेगा 8GB रैम
  • नई रिपोर्ट में ये जानकारी भी सामने आई है कि आईफोन 16 और 16 प्लस में आपको 8GB रैम की सुविधा होगी।
  • पु ने बताया कि iPhone 16 सीरीज iPhone 16 और iPhone 16 Plus के लिए वाई-फाई 6E सपोर्ट पेश कर सकती है।
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker